ED ने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, इस मामले में ईडी ने की कार्रवाई Mumbai News Nawab Malik Arrested by ED
ADVERTISEMENT
Nawab Malik Arrested By ED : महाराष्ट्र के कैबिनेट मिनिस्टर नवाब मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ये कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि ईडी (ED) कार्यालय में 5 घंटों तक हुई पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
नवाब मलिक से कुर्ला की उस जमीन के विवाद को लेकर पूछताछ की जा रही है. जिसे उन्होंने कई साल पहले कौड़ियों के दाम खरीदा था. यह आरोप पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मलिक पर लगाया था.
कुछ महीने पहले देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कांफ्रेंस में मलिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि मलिक परिवार ने इस जमीन की कीमत को साढे तीन करोड़ रुपए दिखाया. ताकि स्टैम्प ड्यूटी कम भरनी पड़े.
ADVERTISEMENT
जब इसकी पेमेंट करने की बात आई तब इसकी कीमत 25 रुपये प्रति स्क्वायर फुट की दर से बताई गई लेकिन पेमेंट 15 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के रेट से किया गया. मलिक पर आरोप है कि उन्होंने यह जमीन अंडरवर्ल्ड के लोगों से खरीदी थी. फडणवीस का आरोप है की इसमें डी-कंपनी (D-company) से जुड़े लोगों का हाथ है.
ADVERTISEMENT