Mumbai News : मुंबई में मिला नशे का इंटरनेशनल रैकेट, जाम्बिया का युवक अरेस्ट, 15 करोड़ की कोकीन जब्त
Mumbai cocaine worth Rs 15 crore seized : NCB ने मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जाम्बिया का युवक अरेस्ट.
ADVERTISEMENT
Mumbai (PTI News) : मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करके मुंबई स्थित एक होटल में ठहरे जाम्बिया के एक नागरिक के पास से दो किलोग्राम कोकीन जब्त किया है जिसका बाजार मूल्य । एनसीबी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ की यह खेप तंजानिया की एक महिला को मिलने वाली थी। इस महिला को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है।
होटल में छुपा था जाम्बिया का युवक
Cocaine News : उन्होंने बताया कि एक विशिष्ट सूचना के आधार पर, एनसीबी मुंबई की टीम ने यहां एक होटल में छापेमारी की और बृहस्पतिवार को जाम्बिया के नागरिक एलए गिलमोर को पकड़ लिया। गिलमोर मादक पदार्थ एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम करता था। वह मादक पदार्थ की खेप के लिए जाम्बिया के लुसाका से इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा गया था। विमान से मुंबई पहुंचने के बाद वह एक होटल में रुका। अधिकारी ने बताया कि उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही एनसीबी की टीम ने होटल में उसके कमरे में तलाशी ली। उन्हें एक बैग मिला जिसमें से दो किलोग्राम वजन वाले कोकीन के दो पैकेट बरामद हुए।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान, उस व्यक्ति ने एनसीबी अधिकारियों को मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े क्षेत्र के कुछ मध्यस्थों के बारे में जानकारी दी। यह भी पाया गया कि उसे एक व्यक्ति से निर्देश मिल रहे थे। इसके बाद एनसीबी टीम ने गिलमोर को निर्देश देने वाले व्यक्ति की बातचीत पर नजर रखी। इस व्यक्ति ने गिलमोर को मादक पदार्थ की खेप तंजानिया की महिला को देने के लिए दिल्ली जाने को कहा था। इसके बाद मुंबई से मादक पदार्थ रोधी एजेंसी की टीम राष्ट्रीय राजधानी पहुंची, जहां उन्होंने आपूर्ति के लिए निर्दिष्ट क्षेत्र पर नजर रखी। अधिकारी ने बताया कि एम आर ऑगस्टिनो नाम की एक तंजानियाई महिला को गिलमोर से खेप प्राप्त करनी थी। इस महिला को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान पाया गया कि इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह का दायरा मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और गोवा सहित कई शहरों तक विस्तृत है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT