Sahil Khan : बॉलीवुड एक्टर साहिल खान पर FIR, सोशल मीडिया पर किया अश्लील कमेंट, महिला की गंदी फोटो डाली
Actor Sahil Khan : बॉलीवुड एक्टर साहिल खान के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज हुई है. अश्लील कमेंट के मामले में हुई एफआईआर.
ADVERTISEMENT
Actor Sahil Khan : बॉलीवुड एक्टर साहिल खान के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज हुई है. आरोप है कि एक महिला को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट किया. महिला की गंदी फोटो भी सोशल मीडिया पर डाली है. महिला के विरोध करने पर एक्टर साहिल खान ने लड़की और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Actor Sahil Khan News : इस मामले को लेकर मुंबई की ओशिविरा थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. इससे पहले भी साहिल खान पर पुलिस केस हुए हैं. सितंबर 2021 में साहिल खान पर मॉडल और फिटनेस ट्रेनर मनोज पाटिल को परेशान करने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था. इसके अलावा, साहिल खान 2014 में बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान के बॉयफ्रेंड इस्माइल खान के साथ जिम लड़ाई में भी शामिल थे.
Actor Sahil Khan News : इसी साल जनवरी 2023 में मुंबई में एक कपल को लेकर भी साहिल खान पर केस हुआ था. इसमें साहिल खान के खिलाफ जालसाजी और साजिश की एफआईआर हुई थी. इसके बाद, मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के पूर्व विजेता ने दावा किया कि आरोपी दंपति सोनिया अहमद (30) और करणकुमार धीर (34) ने ओशिवारा में अपने स्टोर से 52,000 रुपये के प्रोटीन सप्लीमेंट खरीदे, लेकिन भुगतान पर चूक गए. इतना ही नहीं, साहिल खान ने यह भी आरोप लगाया था कि कपल ने उनकी फोटोशॉप की हुई अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT