धारदार हथियार लेकर कार चलाने का वीडियो डाला, दो लोग गिरफ्तार
Crime News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालने के आरोप में दो पुराने अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
ADVERTISEMENT
Viral Crime News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालने के आरोप में दो पुराने अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। नागपुर पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस वीडियो में एक व्यक्ति को धारदार हथियार थामे कार चलाते हुए देखा गया था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि अपराध शाखा इकाई-3 के कांस्टेबल अनूप तायवाड़े ने वीडियो देखने के बाद अपने वरिष्ठों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद शुभम निंबुलकर (24) और ऋतिक हर्ने (21) को गिरफ्तार कर लिया गया।
एमआईडीसी पुलिस ने कहा, 'व्हाट्सऐप वीडियो पोस्ट किए जाने के एक घंटे के भीतर निंबुलकर और हर्ने को पकड़ लिया गया। हमने एक तलवार और चाकू, मोबाइल फोन और जिस कार का वे इस्तेमाल कर रहे थे, उसे जब्त कर लिया है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।'
ADVERTISEMENT