मीरा रोड मर्डर केस में हुआ खुलासा, OTT पर सीरीज देखकर मनोज ने बनाया हत्या का प्लान
Mira Road Murder: OTT प्लेटफोर्म कि एक वेबसीरिज की मदद से बनाया मर्डर का प्लेन.
ADVERTISEMENT
Mira Road Murder: मुंबई (mumbai) के मीरा रोड मर्डर केस मे एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मनोज साने के मोबाइल से कुछ अहम सुराग मिले हैं. जिससे ये पता चलता है कि आरोपी मनोज साने ने सरस्वती की हत्या का प्लान OTT प्लेटफोर्म की एक वेबसीरिज की मदद से बनाया था. हालाकि वो पहले से ही आरोपी श्रद्धा मर्डर केस से प्रभावित था. फिर भी उसने मर्डर (murder) के बाद बाडी को डिकम्पोज करने के लिए उसने गूगल पर अलग अलग तरीके सर्च किए. सरस्वती की हत्या करने के लिए बाकायदा उसने एक वेब सीरीज देखी. जिसके बाद उसने सरस्वती की हत्या की और उसकी डेड बाडी को ठिकाने लगाने का तरीका अपनाया. इसी आधार पर उसने सरस्वती के शव के टुकड़े कर कुकर में उबालकर तीन बालटियों में भर दिए.
पुलिस की जांच से सच सामने आया
ADVERTISEMENT
छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी का मोबाइल फोन जब्त किया. जब उसकी सर्च हिस्ट्री को खंगाला तो अहम सबूत हाथ लगे. जिससे पता चला की उसने सरस्वती को मारा-पीटा भी था. ये बात उसके फोन मे मौजुद मृतक सरस्वती की फोटो से पता चला. क्योकि सरस्वती के शरीर पर मारपीट के निशान मिले. आरोपी ने सरस्वती की हत्या की, फिर उसके शव को कटर मशीन से टुकड़े-टुकड़े कर डाले और उन टुकड़ो को तीन बालटियों में भर दिया. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.
Note: ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही आरजु शर्मा ने लिखी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT