लिव इन पार्टनर की हत्या के बाद गूगल पर क्या ढूंढ रहा था मनोज, सर्च की गई हिस्ट्री से हुआ खुलासा

ADVERTISEMENT

लिव इन पार्टनर की हत्या के बाद गूगल पर क्या ढूंढ रहा था मनोज,  सर्च की गई हिस्ट्री से हुआ खुलासा
crime news
social share
google news

Mira road murder: मुंबई मीरा रोड मर्डर केस में अपने लीव इन पार्टरन को मनोज (manoj sane) ने मौत के घाट उतार दिया. इस मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. 56व साल के मनोज साने ने सरस्वती की हत्या के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए योजना बनाई थी. इसके लिए उसने शव से उठने वाली बदबू को दूर करने के तरीकों के लिए ऑनलाइन जानकारियां जुटाई थी. पुलिस ने बताया कि उन्हें साने के फोन से इंटरनेट पर सर्च की गई हिस्ट्री मिली, जो हैरान करने वाली हैं. मनोज ने बदबू को दबाने के लिए यूकेलिप्टस तेल का इस्तेमाल किया था, इसलिए उसने पांच शीशियां खरीदी थी.


Saraswati murder: पुलिस ने इस मामले से जुड़े 8-10 लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं. साने के फोन से वैद्य की एक फोटो भी मिली है, जिसमें उसके शरीर पर घाव दिख रहे हैं. इस तस्वीर के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है. इस हादसे के बाद से आसपास के लोग घूमने से भी डर रहे हैं. आसपास के परिसर में अभी भी बदबू महसूस की जा रही है जिसे साफ करने का कार्य चल रहा है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜