बुजुर्ग कपल की हत्या के मामले में 30 साल से फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

ADVERTISEMENT

 बुजुर्ग कपल की हत्या के मामले में 30 साल से फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
Social Media
social share
google news

Mumbai News: लोनावला में बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में 30 साल से फरार एक आरोपी को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कई सालों से अपना नाम और पहचान छुपा कर विक्रोली इलाके में रह रहा था. पिछले कई सालों से गिरफ्तार आरोपी का नाम अविनाश भीमराव पवार है और वो विक्रोली इलाके में टूरिस्ट ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनावला सत्यम सोसायटी यसोदा बंगला में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति धनराज ठाकरसी कुर्वा उम्र 55 वर्ष और उनकी पत्नी धनलक्ष्मी धनराज कुर्वा उम्र 50 वर्ष के उनके घर में घुसकर रस्सी से गला घोंट कर धारदार हथियार से वार कर दोनो की हत्या कर दी थी। इस मामले में लोनावाला सिटी पुलिस ने अमोल जॉन काले उर्फ टिल्लू और विजय अरुण देसाई दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य आरोपी अविनाश भीमराव पवार फरार था। लोनावाला पुलिस ने पूरी कोशिश की लेकिन अविनाश नामक आरोपी को खोजने में नाकाम रही।

Mumbai News: आरोपी के बारे में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के प्रभारी पुलिस निरीक्षक दयानंद नायक को गुप्त मुखबिरों से सूचना मिली कि आरोपी अपना मूल नाम और पहचान बदल कर मुंबई में घूम रहा है. क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया और जांच की गई, तो उसने अपना नाम अविनाश भीमराव पवार बताया और लोनावला पुलिस स्टेशन जी.आर. संख्या 80/1993 ने स्वीकार किया है कि वो धारा 302, 34 भादवि के तहत फरार आरोपी है. उसने ये भी बताया कि उसने अपना नाम बदलकर अमित भीमराज पवार रख लिया है और विक्रोली पूर्व इलाके में रहने लगा था। और टूरिस्ट ड्राइवर का काम करने लगा था।
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜