Mumbai Bee Attack: महादेव के दर्शन करने गए लोगों को मधुमक्खी ने किया हमला, 2 की मौत और 4 घायल

ADVERTISEMENT

Mumbai Bee Attack: महादेव के दर्शन करने गए लोगों को मधुमक्खी ने किया हमला,  2 की मौत और 4 घायल
Social Media
social share
google news

Mumbai Bee Attack: महाराष्ट्र (Maharashtra) के चंद्रपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां मधुमक्खी (Bee Attack) के हमले में दो लोगो को अपनी जान (Death Due to Bee Attack) गवानी पड़ी. 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना चंद्रपुर जिले के नागभीड़ तहसील के सातबेहन नाकाम पहाड़ी की है. बताया जा रहा है की कल दोपहर कई भक्त भगवान महादेव के दर्शन के लिए पहाड़ी पर बने मंदिर में गए थे गए थे, उसी दौरान दोपहर में अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस पहाड़ पर मधुमक्खियों के कई छत्ते हैं, एक साथ मधुमक्खियों के झुंड ने हमला करने से लोगो को संभालने का मौका भी नहीं मिला. इस पहाड़ी का रास्ता भी बहुत कठिन था, इसलिए लोगो को भागकर भी अपनी जान बचाने का मौका नहीं मिला. घटना की जानकारी मिलते ही देर रात स्थानीय एनजीओ कार्यकर्ताओं की मदद से शवों को नीचे उतारा गया. मृतकों में नागपुर के अशोक मेंढे और गुलाबराव पोचे शामिल हैं. दोनों की उम्र करीब 60 साल है.

Bee attack | social media

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜