Mumbai News : मुंबई के कुर्ला स्टेशन पर अचानक बेहोश हुआ यात्री, RPF सिपाही ने CPR देकर ऐसे बचाई जान

ADVERTISEMENT

Mumbai News : मुंबई के कुर्ला स्टेशन पर अचानक बेहोश हुआ यात्री, RPF सिपाही ने CPR देकर ऐसे बचाई जान
CPR देने वाले RPF सिपाही मुकेश यादव
social share
google news

Mumbai News : रेलवे पुलिस कर्मी स्टेशन पर बेहोश होकर प्लैटफॉर्म पर गिरे एक शख्स के लिए भगवान साबित हुआ. उस पुलिसकर्मी ने अचानक बेहोश हुए युवक तुरंत CPR देना शुरू किया. पुलिसकर्मी के सीपीआर देने से उस युवक को होश आ गया और फिर तुरंत उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बेहोश हुए युवक की जान बचाने वाले RPF के कॉन्स्टेबल मुकेश यादव की अब सोशल मीडिया पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. कोई उन्हें उस युवक के लिए भगवान कह रहा है तो कोई ट्वीट पर कमेंट कर रहा है कि पुलिसकर्मी ने उस शख्स के साथ उनके परिवार से जुड़े कम से कम 4-5 लोगों की जिंदगी भी बचा ली है. 

कुर्ला रेलवे स्टेशन पर 14 सितंबर का है मामला

Kurla Railway Station Viral News : PTI की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक कांस्टेबल ने समय पर कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) देकर एक पुरुष यात्री की जान बचा ली। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 14 सितंबर को पूर्वाह्न करीब 11 बजे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7-8 पर एक यात्री बेहोश मिला। मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल मुकेश यादव मौके पर पहुंचे और यात्री को सीपीआर दिया, जिससे उसकी जान बचाने में मदद मिली। इसके बाद, आरपीएफ ने स्टेशन मास्टर और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक कर्मी की मदद से यात्री को नगर निगम द्वारा संचालित भाभा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया।'

CPR क्या है और इसे कैसे देते हैं?

What is CPR : सीपीआर एक चिकित्सा प्रक्रिया है, जिसमें पीड़ित के सीने को दबाया जाता है उसे बार-बार मुंह से सांस दी जाती है। मुंह से सांस देने की प्रक्रिया को ‘माउथ टू माउथ रेस्पिरेशन’ कहा जाता है। ऐसा करने से पीड़ित के रक्त परिसंचरण और उसके भीतर ऑक्सीजन की मात्रा को बनाए रखने में मदद मिलती है। प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों ने आरपीएफ कांस्टेबल द्वारा समय पर दिये गये सीपीआर की सराहना की, जिससे यात्री को सांस लेने में मदद मिली और उसकी जान बच गई। उन्होंने कहा, ‘‘आरपीएफ कांस्टेबल मुकेश यादव ने मानवता का उत्कृष्ट कार्य किया है। यात्री की हालत स्थिर है।’’

ADVERTISEMENT

CPR देने वाले RPF सिपाही मुकेश यादव

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜