'हॉट गर्ल' काव्या थापर का मुंबई की सड़कों पर हंगामा, नशे में चढ़ा दी कार, पुलिस से भी की हाथापायी

ADVERTISEMENT

'हॉट गर्ल' काव्या थापर का मुंबई की सड़कों पर हंगामा, नशे में चढ़ा दी कार, पुलिस से भी की हाथापायी
social share
google news

नशे में रोडरेज करती मिली काव्या थापर

Latest Crime: मुंबई पुलिस ने उभरती हुई नई हीरोइन काव्या थापर को गिरफ़्तार कर लिया। मुंबई की जुहू पुलिस ने काव्या को गिरफ़्तार करके उनके ख़िलाफ़ जो आरोप लगाएं हैं वो वाकई बेहद गंभीर हैं।

पुलिस ने काव्या पर नशे की हालत में गाड़ी चलाने, एक शख्स को कार से टक्कर मारकर घायल करने के अलावा पुलिस के साथ बदतमीज़ी करने के साथ साथ वर्दीवालों के साथ हाथापायी करने का संगीन इल्ज़ाम लगाया है।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने इस मामले में जो सबसे पहला काम ये किया कि सेलेब्रेटी काव्या थापर को मेडिकल रिपोर्ट के साथ अदालत में पेश कर दिया जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।

मेडिकल करवाकर भेज दिया जेल

ADVERTISEMENT

Mumbai Crime News: जुहू पुलिस में दर्ज मामले के मुताबिक गुरुवार को तड़के काव्या थापर ने जुहू के इलाक़े में अपनी कार से एक राहगीर को टक्कर मारकर बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया। जिस वक़्त ये हादसा हुआ काव्या थापर उस वक़्त नशे में धुत थीं। शोहरत और शराब के नशे में धुत काव्या पहले तो अपनी ग़लती मानने को ही तैयार नहीं थी।

ADVERTISEMENT

अपने हॉट फोटोशूट की वजह से अलग पहचान बना चुकी काव्या ने पुलिस के साथ भी जमकर गर्मागर्मी की। इस मामले में जब मौके पर पुलिस पहुँची तो काव्या ने न सिर्फ पुलिस के साथ गाली गलौच की भाषा में बातचीत की बल्कि वहां मौजूद ड्यूटी ऑफिसर के साथ हाथापायी करने की कोशिश भी की। लिहाजा पुलिस उन्हें पकड़कर फौरन थाने ले आई और सबसे पहले उनका मेडिकल करवा दिया। ताकि तमाम गुंजाइश ही ख़त्म हो जाएं।

हॉट फोटो शूट कराने वाली काव्या थापर का गर्म मिज़ाज

Mumbai Crime News in Hindi: काव्या थापर को ग्लैमर की दुनिया में अपने हॉट फोटोशूट के लिए ज़्यादा मशहूर हैं। काव्या दक्षिण भारत की फिल्मों से शोहरत हासिल कर चुकी हैं। एक शॉर्ट फिल्म तत्काल से हिन्दी फिल्मों में काव्या ने अपना नाम सुर्खियों तक पहुँचाया।

जबकि देश के कई बड़े ब्रांड पतंजलि, मेकमाई ट्रिप जैसे विज्ञापनों में भी काव्या नज़र आ चुकी हैं। तेलुगू फिल्म ई माया पेरेमितो से काव्या ने दक्षिण भारत की फिल्मों में कदम रखा था। ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। काव्या को लोग कई म्यूज़िक वीडियो में भी देख चुके हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜