मुंबई में सनसनीखेज हत्या : पत्नी और बेटे ने मिलकर बैंक अधिकारी को मारा फिर 7वीं मंजिल से फेंक दिया

ADVERTISEMENT

मुंबई में सनसनीखेज हत्या : पत्नी और बेटे ने मिलकर बैंक अधिकारी को मारा फिर 7वीं मंजिल से फेंक दिया
social share
google news

Mumbai Murder News : हत्या की एक ऐसी घटना जिसे जानकर दुख भी होगा और अजीब भी लगेगा। क्योंकि इस घटना में एक बीवी अपना सुहाग उजाड़ती है तो एक बेटा अपने सिर से पिता का साया खुद ही छीन लेता है। ये सब करने के पीछे जो वजह है वह बेहद चौंकाने वाला है। दरअसल जिस शख्स की हत्या की गई वह अपने परिवार पर न ज्यादा ध्यान देता था और न ही उनकी जरूरतों को पूरा करने की इच्छा रखता था।

इसी बात से नाराज होकर मां बेटे ने मिलकर पहले हत्या की और फिर इसे आत्महत्या का रूप दिखाने के लिए सातवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया। जिस सोसाइटी में ये घटना हुई वहां के गार्डों से मिली जानकारी के बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस जब मौके पर पहुंची और घर के अंदर से खून मिलने और वाशिंग मशीन से खून से सने कपड़े मिले तब इस घटना का खुलासा हुआ। यह सनसनीखेज घटना है मुंबई की है।

ADVERTISEMENT

मुंबई के अंधेरी इलाके में शुक्रवार को 54 वर्षीय बैंक अधिकारी की उसकी पत्नी और बेटे ने कथित तौर पर हत्या कर दी और शव को एक इमारत की सातवीं मंजिल से नीचे फेंक दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपियों ने कबूल किया कि वे मृतक से तंग आ चुके थे क्योंकि वह परिवार पर ध्यान नहीं देता था, उन्हें घर खर्च नहीं देता था और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता था।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि घटना अंधेरी (पश्चिम) के वीरा देसाई रोड स्थित सिडबी क्वार्टर में सुबह चार बजे से चार बजकर 54 मिनट के बीच हुई। मृतक की पहचान संतन कुमार शेषाद्री (54) के रूप में हुई है।

ADVERTISEMENT

शव को परिसर में देखे जाने के बाद, इमारत के निवासियों द्वारा पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया।

शुरू में इसे आत्महत्या माना गया था, लेकिन पुलिस को उसके फ्लैट के फर्श और दीवारों पर खून के धब्बे मिले और दागों को धोने का प्रयास भी स्पष्ट था।

इसके बाद पुलिस ने संतन की पत्नी जयशीला शेषाद्रि (52) और बेटे अरविंद (26) से पूछताछ शुरू की। दोनों ने उसकी हत्या करने का अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने जयशीला और अरविंद को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜