CCTV हैक कर घर में लड़कियों के प्राइवेट वीडियो वायरल किया, मुंबई के You Tuber ने घर में सुरक्षा के लिए लगवाए थे हिडन कैमरे
Mumbai News : मुंबई में अनोखा मामला. घर की सुरक्षा के लिए लगवाए सीसीटीवी कैमरे. उसे ही हैक कर लीक कर दिए प्राइवेट वीडियो,
ADVERTISEMENT
Mumbai News : सावधान, आपका CCTV कैमरा हैक कर आपको भयंकर तरीके से ब्लैकमेल किया जा सकता है. असल में घर के अंदर सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे अगर किसी हैकर की नजर में आ गए तो हो सकता है कि आपके कुछ प्राइवेट वीडियो पोर्न वेबसाइट पर भी अपलोड हो जाए. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला मुंबई से आया है. यहां एक यूट्यूबर ने अपने घर की सिक्योरिटी के लिए कई जगह कैमरे लगवाए थे. लेकिन हैकर्स ने सीसीटीवी हैक कर लिया और वॉशरूम से निकलने वाली घर की लड़कियों और महिलाओं की वीडियो फुटेज को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं.
दोस्तों ने बताया, वीडियो में तुम्हारी बहन बिना कपड़ों के दिख रही
Mumbai CCTV Hack : मुंबई से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक यूट्यूबर ने अपने घर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया था। शख्स का आरोप है कि किसी बाहरी शख्स ने उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को हैक कर लिया और घर की महिलाओं के प्राइवेट वीडियो वायरल कर दिए. शख्स का कहना है कि किसी ने उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हासिल कर ली और निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. एक अधिकारी ने बताया कि बांद्रा स्थित 21 वर्षीय यूट्यूबर ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्तों ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताया। पीड़ित ने बताया कि 9 दिसंबर को यूट्यूब, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर पीड़ित और उसके परिवार के सदस्यों के निजी वीडियो वायरल हो रहे थे. जिसमें वह बाथरूम से बाहर आकर बिना कपड़ों के नजर आ रहे थे।
वीडियो में उनकी मां और बहन भी अलग नजर आ रही थीं. बांद्रा पुलिस ने पिछले हफ्ते इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। जिसके मुताबिक, वीडियो में यूट्यूबर नग्न अवस्था में अपने बाथरूम से बाहर निकलता दिख रहा है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि यह वीडियो 17 नवंबर का है. यह वीडियो उसके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) और सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT