गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा की न्यूड लाश के पास मिला पुलिस को सुराग, सहेली ने बताई ये बात

ADVERTISEMENT

गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा की न्यूड लाश के पास मिला पुलिस को सुराग, सहेली ने बताई ये बात
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Mumbai Girl Hostel Murder: मुंबई से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां चर्चगेट इलाके में मौजूद एक गर्ल्स हॉस्टल में मंगलवार शाम एक 19 साल की छात्रा की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया मरीन ड्राइव पुलिस अभी इस मामले को सुलझाने की कोशिश ही कर रही थी तभी, एक और खबर आई जिसे सुनकर पुलिस भी चकरा गई। ये खबर थी आत्महत्या की। पुलिस को पता चला कि चर्नी रोड रेलवे ट्रैक पर किसी ने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुँची पुलिस ने जब शव की शिनाख्त की तो वो खुद हैरत में पड़ गई क्योंकि मरने वाला ओम प्रकाश कनौजिया था जो उसी हॉस्टल में बतौर गार्ड का काम करता था जहां कुछ देर पहले एक लड़की का शव पुलिस को मिला। लड़की की हत्या दुपट्टे से गला घोंटकर की गई थी। 

बेड के पास फर्श पर पड़ी थी लाश

मुंबई में चर्चगेट इलाके में हॉस्टल में जिस छात्रा की लाश मिली है, वो न्यूड थी और दोनों बेड के बीच में पड़ी हुई थी जब पुलिस ने खिड़की से झांककर बाहर से बंद कमरे में देखा था। उसी छात्रा की बॉडी के पास ही दुपट्टा पड़ा हुआ था। पुलिस की शुरुआती तफ्तीश से पता चला है कि हॉस्टल में जिस लड़की का मर्डर हुआ है वो अपने माता पिता की इकलौती संतान थी और बांद्रा में पॉलिटेक्निक में दूसरे वर्ष की छात्रा थी। 

बिखरी कड़ी जोड़ने में लगी पुलिस

अब पुलिस ने पूरी बिखरी हुई कड़ियों को जोड़ना शुरू किया है। पुलिस का अंदाजा है कि मुंबई के सावित्री फुले हॉस्टल में उसी गार्ड ने पहले लड़की की हत्या की और फिर चर्नी रोड स्टेशन के पास जाकर अपनी जान दे दी। पुलिस की शुरुआती तफ्तीश के मुताबिक हत्या की वारदात मंगलवार सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लड़की की उसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की। जबकि रेलवे पुलिस को ओम प्रकाश कनौजिया की लाश सुबह 7 बजे चर्नी रोड के रेलवे ट्रैक के पास मिली। पुलिस ने सबसे पहले शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

ADVERTISEMENT

आरोपी के आत्महत्या करने का अंदेशा

पुलिस ये अंदाजा लगा रही है कि आरोपी ने लड़की का बलात्कार और हत्या करने के बाद हॉस्टल से निकल गया। चर्नी रोड रेलवे स्टेशन पर जाकर आत्महत्या कर ली। हॉस्टल के कर्मचारियों ने जाकर आरोपी ओम प्रकाश कन्नौजिया की शिनाख्त की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जेजे अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने खिड़की से झांका 

मुम्बई पुलिस के डीसीपी प्रवीण मुंडे के मुताबिक मंगलवार शाम पुलिस को जानकारी मिली कि मरीन ड्राइव में मौजूद सावित्रीबाई फुले गर्ल्स हॉस्टल की एक लड़की के कमरे का दरवाजा लॉक है और सुबह से नही खुला है, लड़की कमरे के अंदर हैै। पुलिस की पूछताछ के दौरान ये बात भी सामने आई है कि मंगलवार की शाम पुलिस ने सबसे पहले उस लड़की के शव को कमरे की खिड़की से झांककर देखा था तब उन्हें बेड के पास फर्श पर छात्रा नग्नावस्था में पड़ी नज़र आई थी। पुलिस ने देखा कि कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद था। पुलिस ने कमरा खोलकर भीतर का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम के साथ तफ्तीश को आगे बढाया। पुलिस को लड़की के शव के पास ही पैरों के नज़दीक एक दुपट्टा भी पड़ा मिला। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जे जे अस्पताल भिजवा दिया है। 

ADVERTISEMENT

सहेली ने अपने कमरे में बुलाया था

हॉस्टल की एक लड़की से पूछताछ में पता चला है कि सोमवार की रात करीब 11.30 बजे उस लड़की की अपनी सहेली से बात हुई थी। तब उस छात्रा से उसकी सहेली ने कहा था कि वो उसके कमरे में आ जाए क्योंकि चौथी मंजिल पर वो पूरी तरह से अकेली थी। मगर उस छात्रा ने ये कहकर उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया कि उसे कमरे में अकेले रहना अच्छा लगता है। पुलिस की तफ्तीश में ये बात सामने आई है कि मौजूदा समय में उस हॉस्टल में केवल 40 से 50 लड़कियां ही रहती हैं लेकिन छात्रा की रूममेट समेत कई लड़कियां छुट्टियों में अपने अपने घर लौट गई हैं। 

ADVERTISEMENT

सुरक्षा गार्ड का मिल गया मोबाइल

पता ये चला है कि ग्राउंड के अलावा पांच मंजिला हॉस्टल में ओम प्रकाश कनौजिया समेत तीन सुरक्षा गार्ड रहते थे। फिलहाल पुलिस ने कनौजिया का मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस को इस बात का ताज्जुब हो रहा है कि कनौजिया ने अपना मोबाइल वहीं हॉस्टल में ही छोड़ दिया था। 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜