Mumbai : गैराज वाले ने इश्क में बैंक मैनेजर का किया था मर्डर, गर्लफ्रेंड का पहले बर्थडे मनाया फिर किया था कत्ल
Mumbai News : मुंबई में गैराज वाले ने किया था गर्लफ्रेंड का कत्ल. अवैध संबंधों का था शक. इसलिए होटल में बुलाया फिर मर्डर कर भागा.
ADVERTISEMENT
Mumbai Bank Manager Murder : मुंबई में गैराज वाले से प्यार करना महिला बैंक मैनेजर को भारी पड़ गया. गैराज वाले ने पहले उस लड़की पर शक किया और होटल में बर्थडे मनाने के लिए बुलाया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी. यानी जिस दिन उस महिला बैंक मैनेजर का बर्थडे था उसी दिन उनका कत्ल कर दिया गया. आरोपी कातिल शोएब शेख है. 8 जनवरी को महिला के बर्थडे और उसी दिन हत्या कर लाश को होटल में ही छोड़ दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गया था. लेकिन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है प्रेमिका बैंक मैनेजर की हत्या का मामला
Mumbai News : जिस महिला की हत्या हुई उनकी पहचान अमित कौर के रूप में हुई. आरोपी शोएब शेख है. वो गैराज में काम करता है. घटना नवी मुंबई के तुर्भे इलाके की है. गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अमित कौर एक बैंक में मैनेजर थी और तलाकशुदा थी. इन दोनों की मुलाकात कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों को प्यार हो गया और शादी करने वाले थे.
8 जनवरी को अमित कौर का था बर्थडे, उसी दिन मौत का तोहफा
8 जनवरी को अमित कौर का जन्मदिन था, इसलिए वह अपने प्रेमी शोएब के साथ नवी मुंबई के तुर्भे स्थित एक होटल में आई थी. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने इस जन्मदिन को खुशी-खुशी मनाया. बताया जा रहा है कि आरोपी शोएब को शक था कि उसकी गर्लफ्रेंड का रिलेशन किसी और से भी है. इसके अलावा अमित कौर बार-बार शोएब पर शादी का दबाव बना रही थी. बर्थडे मनाने के बाद अमित कौर ने फिर से शादी करने की जिद पर आ गई. इसलिए गुस्से में शोएब ने अमित कौर का गला घोंट दिया. जिससे उसकी सांसें रूक गई और उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी शोएब अकेले ही भाग निकला. होटल स्टाफ ने जब उसे अकेले जाते हुए देखा तो थोड़ा शक हुआ. कुछ देर बाद स्टाफ ने दरवाजा खोला तो देखा कि बेड पर लड़की की लाश पड़ी है. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. इसके दो दिन बाद आरोपी को साकीनाका इलाके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. आरोपी ने बताया कि उसे अपनी गर्लफ्रेंड के चरित्र पर शक था, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT