MUMBAI DRUGS CASE COURT LIVE : आर्यन खान आज NCB की अस्थायी जेल में रहेंगे, कोर्ट में शाहरुख की मैनेजर पूजा रोने लगीं

ADVERTISEMENT

MUMBAI DRUGS CASE COURT LIVE : आर्यन खान आज NCB की अस्थायी जेल में रहेंगे, कोर्ट में शाहरुख की मैने...
social share
google news

आर्यन खान समेत सभी 8 आरोपियों को NCB ऑफिस में ही रहना होगा. लेकिन इस दौरान एनसीबी अधिकारी पूछताछ नहीं कर सकेंगे. क्योंकि ये पुलिस रिमांड नहीं है. अब कल सुबह कोर्ट में अंतरिम जमानत पर होगी सुनवाई.

मुंबई ड्रग्स में आर्यन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद ऑर्डर लिखना शुरू. जज ने जांच अधिकारियों से पूछा सवाल कि आरोपी अचित को पकड़ने में इतनी देरी कैसे हुई.

ADVERTISEMENT

अरबाज़ के वकील सैयद ने कहा कि नूपुर और इश्मीत अलग अलग कमरे में थी.यह क्रूज तैरते मोटल के जैसी थी. वहां सनडाउन पार्टी हो सकती थी पर वे दोनों अपने कमरे में ही पार्टी कर रही थी.

आर्यन के वकील मानशिंदे ने कहा, आर्यन के चैट में फुटबॉल का जिक्र किया गया है ना की ड्रग्स का. आप क्या कहना चाहते हैं कि एक साल पहले क्या फुटबॉल को लेकर चैट नहीं कर सकते.

ADVERTISEMENT

मुंबई कोर्ट में NCB की तरफ से ASG और आर्यन के वकील मानशिंदे में हुई तीखी बहस. मानशिंदे ने बीच में टोका तो ASG ने कहा कि जब हमने आपके बीच में नहीं टोका, तो आप क्यों बीच में टोक रहे हैं. हमलोग एक एजेंसी हैं और हमलोग हर किसी की जांच करते हैं, चाहे वो कोई भी क्यों ना हो. भले ही उसका बैकग्राउंड काफी ऊंची रसूख वाला हो.

ADVERTISEMENT

NCB की तरफ से ASG ने कोर्ट में कहा कि सभी 8 आरोपी एक दूसरे से ड्रग्स से नहीं जुड़े हैं, ऐसा कहना गलत है. हमलोग जांच कर रहे हैं. ड्रग्स के मुख्य सप्लायरों की तलाश में आज दोपहर साढ़े 12 बजे से छापेमारी शुरू हो गई है.

कोर्ट में ASG ने कहा ... मेरे दोस्त मानशिंदे आप एक कहानी बता रहे हैं. जैसा कि आपको इसमें कुछ गलत नजर नहीं आ रहा है. आपकी नजर में आर्यन में पूरी तरह से निर्दोष है. लेकिन आपको बता दें कि आर्यन के स्टेटमेंट में वो सबकुछ सच छुपा है. लेकिन उसे यहां पढ़कर नहीं सुना सकते.

कोर्ट में बचाव पक्ष के वकीलों में अपने तर्क पेश कर दिए. अब अडिशनल सॉलिसिटर जनरल की तरफ से फाइनल क्लोजिंग अर्गुमेंट जारी.

अरबाज़ के वकील सैयद ने कहा कि रिमांड के दौरान क्या पूछताछ की गई. सबकुछ आमने-सामने हो जाए अगर ये गलत है तो. कितना समय लगता है. आप सामने-सामने बुलाओ, कितना टाइम लगता है. (ये कहते ही वहां मौजूद लोग हंसने लगते हैं.)

अब आरोपी अरबाज़ मर्चेंट के वकील तारक़ सैयद ने बहस शुरू की. वकील ने कहा कि जैसा कि एनसीबी ने दावा किया था कि 6 ग्राम चरस मिली थी तो 5 दिनों की जांच में क्या हुआ. क्या कोई और जानकारी मिल पाई.

मॉडल मुनमुन धमेचा के वकील काशिफ ने कहा कि मौके का सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया जाए. क्योंकि वहां से कुछ भी नहीं संदिग्ध नहीं मिला था. अगर सिर्फ शिप पर होने की वजह से गिरफ्तार किया गया है तो फिर वहां आए सभी 1300 लोगों को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए था.

मॉडल मुनमुन धमेचा के वकील काशिफ ने बहस शुरू की. बोले, मुनमुन किसी भी तरह से आर्यन और अरबाज को नहीं जानती है.

मानशिंदे ने आर्यन खान को लेकर किए बहस को फाइनल किया. अब मुनमुन धमेचा की रिमांड पर सुनवाई शुरू.

मानशिंदे ने कहा कि जांच में आर्यन से कुछ नहीं बरामद हुआ. जो मिला वो अरबाज और अचित से मिला है. आर्यन और अरबाज एक दूसरे को जानते हैं. वैसे ही जैसे हम उसे जानते हैं. लेकिन हमने कुछ भी नहीं खरीदा.

मानशिंदे ने कहा : मैंने पिछले 39 साल में ऐसा कभी नहीं देखा कि किसी मुख्य साजिशकर्ता को कोर्ट में लाया गया हो. इसलिए NCB को अब किसी तरह की कस्टडी की जरूरत नहीं है.

मानशिंदे ने आर्यन की बात रखते हुए कहा कि मैं अरबाज से दोस्ती से इनकार नहीं कर रहा हूं, लेकिन इसमें कुछ गलत नहीं होता.

मानशिंदे ने कहा : मैं गिरफ्तारी को पहले दिन से देख रहा हूं, कुछ भी रिकवरी नहीं हुई है.

मानशिंदे ने कहा कि क्रूज पर ऐसा नहीं था कि सभी लोग रेव पार्टी में शामिल थे. हमने आर्यन के दोस्त प्रतीक से चैट की है. उसने किसी भी रेव पार्टी का जिक्र नहीं किया था. अरबाज को भी प्रतीक जानता है.

वकील मानशिंदे ने आर्यन का पक्ष रखते हुए कहा कि मुझे एक दोस्त प्रतीक गाबा द्वारा बुलाया गया था. मुझसे कहा गया था कि क्रूज पर मुझे एक VIP Suit मिलेगा. मुझे सिर्फ इसलिए बुलाया गया था जिससे शिप पर बॉलीवुड का ग्लैमर दिखे.

आर्यन के वकील मानशिंदे ने बहस शुरू की.

कोर्ट में बताया गया कि एक नए आरोपी अचित कुमार को आर्यन खान के बयान के आधार पर ही गिरफ्तार किया गया है

ASG ने कोर्ट में कहा कि इस पूरे ड्रग्स सिंडिकेट का पता लगाने की जरूरत है. इसलिए सभी को हिरासत में लेने की जरूरत है

ASG ने आर्यन खान समेत सभी 8 आरोपियों के लिए 11 अक्टूबर तक की पुलिस रिमांड की मांग की

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜