MUMBAI DRUG CASE : एक्ट्रेस से भी हुई थी आर्यन खान की चैट, तो क्या बॉलीवुड एक्ट्रेस का कोई ड्रग्स कनेक्शन ?
Mumbai cruise drugs case में आर्यन खान की एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से चैट NCB के सामने आयी, चैट्स में नशे को लेकर बातचीत की गयी है, कुछ ड्रग पेडलर के साथ भी चैट्स अदालत को पेश किये, Get more on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा की रिपोर्ट
MUMBAI ARYAN DRUG CASE : क्रूज ड्रग पार्टी केस में आर्यन खान के साथ बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट भी एनसीबी को मिली है। चैट्स में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी। कोर्ट में बहस के दौरान एनसीबी की टीम ने आरोपियों के जो चैट्स अदालत को सौंपे हैं उनमें आर्यन के साथ इस एक्ट्रेस की चैट्स भी शामिल हैं। इसके अलावा आर्यन के कुछ ड्रग पेडलर के साथ भी चैट्स अदालत को सौंपे गए थे।
उधर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कोर्ट में आर्यन खान को जमानत ना दिए जाने के खिलाफ अपनी दलीलें पेश की थीं। कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच लंबी बहस चली थी। एनसीबी का कहना था कि आर्यन के इंटरनेशनल ड्रग पेडलर्स संग कनेक्शन हैं। ये बड़ी साजिश है जिसकी जांच होनी जरूरी है। आरोप है कि आर्यन अरबाज से ड्रग्स लेते थे। वहीं आर्यन खान के वकील अमित देसाई ने स्टारकिड की गिरफ्तारी को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि आर्यन के पास के कोई ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई, ना ही एनसीबी को कोई कैश मिला। जिस शख्स ने आर्यन को पार्टी में बुलाया था वो गिरफ्तार नहीं है। आर्यन का मुनमुन धमेचा से कोई कनेक्शन नहीं है।
ADVERTISEMENT