सोसाइटी में इश्क, फ्लैट में मुलाकात और मोबाइल में 'बेशर्म' वीडियो, प्रेमी की बीवी ने प्रेमिका की 'प्राइवेट' तस्वीरें उजागर कर दी

ADVERTISEMENT

सोसाइटी में इश्क, फ्लैट में मुलाकात और मोबाइल में 'बेशर्म' वीडियो, प्रेमी की बीवी ने प्रेमिका की 'प्राइवेट' तस्वीरें उजागर कर दी
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

पति पत्नी और वो का बवाल पहुँच गया थाने

point

पड़ोसन की निजी तस्वीरें पोर्न साइट पर डालने की धमकी

point

पुलिस में की शिकायत, तफ्तीश से सामने आएगा सच

Mumbai, Maharashtra:  कहावत है कि राज कैसा भी हो, एक न एक दिन और कभी न कभी फाश हो ही जाता है, और अगर मामला इश्क का हो तो ये वो आग है जो ज्यादा दिन तक छुपी नहीं रह सकती। जाहिर है ऐसे में जब कोई राज खुलता है तो बवाल का तूफान आता ही है। ऐसा ही एक तूफान आया था मुंबई में। यहां एक छुपी हुई मोहब्बत का जब राज फाश हुआ तो माशूक और माशुका दोनों पर ही आफत का पहाड़ टूट पड़ा। ये किस्सा एक 'पति' एक 'पत्नी' और उनके बीच में आई एक 'वो' का है। जब इस लव के ट्राइएंगल के सिरे खुले तो उसे सुनकर खुद पुलिस के होश उड़ गए। 

बातचीत और मेलजोल का सिलसिला

इस कहानी की शुरुआत हुई मुंबई की एक पॉश सोसाइटी से। साल था 2017। यहां 47 साल का एक शख्स अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ उस हाई फाई सोसाइटी में रहने के लिए आया। उसी सोसाइटी में एक 40 साल की महिला भी रहती थी। बिलकुल पड़ोस के मकान में। पड़ोसी होने के नाते उनके बीच में बातचीत और मेल जोल का सिलसिला शुरू हुआ। बातचीत और मेलजोल का सिलसिला धीरे धीरे पारिवारिक दोस्ती तक जा पहुँचा। वक्त जरूरत पर दोनों एक दूसरे के काम आने लगे और अपने सुख दुख साझा करने लगे। 

बीवी के न रहने पर पड़ोसन को घर बुलाया

देखते ही देखते ये दोस्ती का रिश्ता कुछ और आगे बढ़ा और उनके बीच की दूरियां कुछ और कम हो गईं। 40 साल की वो महिला से पड़ोसी की घनिष्टता कुछ और बढ़ गई। यहां तक कि अब वो लोग बेखटके एक दूसरे के घरों में भी आने जाने लगे। एक बार पड़ोसी की पत्नी और बच्चे कहीं बाहर गए हुए थे तो पड़ोसी ने अपनी पड़ोसन को घर पर बुला लिया। एक बार बुलाने के बाद दोनों के बीच की सारी हिचक भी दूर हो गई। अब तो जब भी पड़ोसी की पत्नी और बच्चे कहीं बाहर जाते तो वो अपनी पड़ोसन को घर बुलवा लेता था। या फिर वो उस महिला के फ्लैट पर चला जाता था। अब दोनों के घरों में आने जाने का ये सिलसिला शुरू हो गया। 

ADVERTISEMENT

बीवी से छुपा नहीं रह सका राज

दोनों के बीच इस गुपचुप मुलाकातों का सिलसिला कई महीनों या यूं कहें कई सालों तक बेरोकटोक चलता रहा। लेकिन कहते हैं कि इश्क और मुश्क छुपाए नहीं छुपता। एक कहावत और भी है, बीवी से पति लाख कोई बात छुपाए वो छुपा नहीं पाता या बीवी किसी न किसी तरह वो राज जान ही लेती है जिसे पति हर हाल में छुपाकर रखना चाहता है। लिहाजा उन दोनों के बीच की मुलाकातों का राज एक रोज उस शख्स की बीवी को पता ही चल गया। 

बीवी ने दिखाई बेशर्म तस्वीरें

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बीती 15 जुलाई को उस पड़ोसन के पास एक फोन आया जिसने उसके हाथों से तोते उड़ा दिए। क्योंकि वो कॉल किसी और की नहीं बल्कि पड़ोस में रहने वाले शख्स की बीवी की कॉल थी। उस कॉल पर बीवी ने उस महिला से जो कुछ भी कहा उसकी वजह से वो भागी भागी उसके घर पहुँच गई। तब बीवी ने खुलकर अपनी पड़ोसन से उन बेहद निजी और अंतरंग संबंधों के बारे में पूछ ही लिया। पहले तो वो महिला इन संबंधों को लेकर इनकार करती रही लेकिन जब उसने पड़ोसन के सामने कुछ वीडियो और कुछ तस्वीरें रख दी तो उसे काटो तो खून नहीं। क्योंकि वो ऐसी खुली और बेशर्म तस्वीरें थीं जिसे पड़ोसन किसी भी सूरत में किसी के भी सामने जाहिर नहीं कर सकती थी।

ADVERTISEMENT

बीवी ने रिश्तेदार को भेज दी तस्वीरें

ये सारी तस्वीरें उस शख्स की बीवी के पास कैसे पहुँची इस सवाल के जवाब में उसका कहना था कि ये सब कुछ उसे उसके पति के मोबाइल से मिली हैं जो उसके कैमरा गैलरी में मौजूद थीं। ये तस्वीरों और वीडियो उस वक्त की थी जब पड़ोसी और पड़ोसन एक दूसरे के पहलू में एक दूसरे के फ्लैट में हुआ करते थे। तब पड़ोसन ने उन तस्वीरों और वीडियो को डिलीट करने की गुहार लगाई। इस पर उस आदमी की बीवी भड़क उठी। उस वक्त तो ये बात टल गई। लेकिन बात तब बिगड़ने लगी जब उस आदमी की पत्नी ने तस्वीरें और वीडियो अपने एक रिश्तेदार को सैंड कर दी। 

ADVERTISEMENT

तस्वीरों को पोर्न साइट में डालने की धमकी

पड़ोसन अपनी बदनामी के डर से इस बात को खून का घूंट समझ कर पी गई और किसी से इस बात का जिक्र तक नहीं किया मगर उनके आपसी रिश्ते में खटास जरूर आ गई। मगर बात तब बिगड़ी जब पड़ोसन महिला के पास एक अनजान नंबर से पहले कॉल आई और फिर वॉटसऐप मैसेज पर वही तस्वीरें और वीडियो आ गए। साथ ही फोन करने वाले ने धमकी दी कि वो इन तस्वीरों को पोर्न साइट पर डाल देगा।

थाने पहुँचा पड़ोसियों का झगड़ा

अपनी बदनामी के डर के मारे और ब्लैकमेल किए जाने के अहसास से डरी वो महिला तब सीधे पुलिस थाने जा पहुँची और वहां उसने जो शिकायत दर्ज करवाई उसके मुताबिक उसकी निजी तस्वीरों को उसके प्रेमी और उसकी बीवी ने जमाने में उजागर करके उसकी बदनामी की है। साथ ही ब्लैकमेल करने की धमकी दी है। अपनी शिकायत में उस महिला ने ये भी लिखवा दिया कि उसके प्रेमी ने वो तमाम तस्वीरें और वीडियो उसकी मर्जी के बगैर अपने कैमरे में कैद की हैं। यानी धोखे से उसने ये तस्वीरें ली हैं। जाहिर है एक महिला की ऐसी शिकायत को पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया और उसे शिकायत के तौर पर दर्ज करके अब जांच का सिलसिला शुरू कर दिया है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜