सस्ती दर पर सोना दिलाने का वादा कर नवी मुंबई में 1.05 करोड़ रुपये की ठगी, मामला दर्ज

ADVERTISEMENT

सस्ती दर पर सोना दिलाने का वादा कर नवी मुंबई में 1.05 करोड़ रुपये की ठगी, मामला दर्ज
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Mumbai Crime News: सस्ती दर पर सोने के सिक्के दिलाने का वादा कर दो लोगों ने नवी मुंबई के एक व्यक्ति से 1.05 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि नीरज खंडागले और नीतू कदम नाम के आरोपियों ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया।

1.05 करोड़ रुपये की ठगी 

नीरज खंडागले और नीतू कदम नाम के आरोपियों ने शिकायतकर्ता को बताया कि गोवा में सोने के सिक्कों से भरा एक बर्तन मिला है तथा यह सस्ती दर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने मार्च 2022 और जुलाई 2023 के बीच कई किस्तों में आरोपियों को 1.05 करोड़ रुपये का भुगतान किया। 

बंटी बबली की जोड़ी की करतूत

शिकायतकर्ता ने बताया कि पूरा भुगतान करने के बावजूद शिकायतकर्ता को सोना नहीं मिला। अधिकारी ने बताया कि पनवेल पुलिस ने बृहस्पतिवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜