"लॉरेंस बिश्नोई मेरी जान लेना चाहता था, उसका प्लान मुझे परिवार समेत मारने का था"- सलमान खान ने किया सनसनीखेज खुलासा

ADVERTISEMENT

"लॉरेंस बिश्नोई मेरी जान लेना चाहता था, उसका प्लान मुझे परिवार समेत मारने का था"- सलमान खान ने किया सनसनीखेज खुलासा
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सलमान खान का बयान सामने आया

point

सलमान बोले- लॉरेंस मारना चाहता है

point

मुंबई पुलिस को दिया था बयान

दिव्येश सिंह/दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट

Salman Khan Statement: बॉलीवुट स्टार सलमान खान (Salman Khan) ने बड़ा खुलासा किया है। सलमान खान ने कहा है कि लॉरेंस (Lawrence Bishnoi) और उसके गुर्गें मुझे और मेरे परिवार को मारना चाहते थे। उसने इस बाबत मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को एक बयान दिया था, जिसका कॉपी क्राइम तक के पास मौजूद है। सलमान ने इस बयान में इससे पहले हुए हमलों का भी जिक्र किया है। सलमान खान का कहना है कि लॉरेंस एक इंटरव्यू में भी ये कह चुका है कि वो मुझे और मेरे परिवार को नहीं छोड़ेगा। उसका कहना है कि ये हमले लॉरेंस ही करा रहा है। आपको बता दें कि सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) में 14 अप्रैल को हमला हुआ था। मुंबई पुलिस ने फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार कर लिया था।

हाल ही में इस केस में पुलिस ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी। इससे पहले 2022 में सलमान को मारने को लेकर एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी। 2023 में ईमेल के जरिये सलमान को ऐसी ही धमकी दी गई थी। इसके बाद सलमान के फार्म हाउस में घुसते वक्त कुछ बदमाशों को पकड़ा गया था। फिर इसी साल 14 अप्रैल को सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोली चला कर हमला किया गया था। इसको लेकर सलमान खान का मुंबई पुलिस को दिया गया बयान सामने आया है। ये बयान चार्जशीट की कॉपी के साथ अटैच किया गया है।  

ADVERTISEMENT

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल को सलमान ने बयान 4 जून को दिया था।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को दिए गए बयान में सलमान खान ने ये कहा- 

मैं प्रोफेशन से एक फिल्म स्टार हूं और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले 35 सालों से काम कर रहा हूं। बांद्रा के बैंडस्टैंड के पास मेरे घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास कई मौकों पर मेरे शुभचिंतकों और फैंस की भीड़ जमा होती है। मैंने अपने लिए प्राइवेट सिक्योरिटी भी रखी हुई है। 2022 में मेरे पिता ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। मेरे पिता को एक खत मिला था जिसमें मुझे और मेरे परिवार को धमकी दी गई थी। ये खत मेरी अपार्टमेंट बिल्डिंग के दूसरी तरफ के बेंच पर रखा हुआ था। मार्च 2023 में मुझे अपनी ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर मेरी टीम के एक एम्पलाई का एक मेल आया था, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई की तरह से मुझे और मेरे परिवार को धमकी दी गई थी। 

ADVERTISEMENT

इस बारे में भी मेरी टीम ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस साल जनवरी में दो लोग नकली नाम और पहचान पत्र के साथ मेरे पनवेल स्थित फार्महाउस में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पनवेल तालुका पुलिस ने उन दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मुझे पुलिस से पता चला था कि वो दोनों अपराधी, जिन्होंने मेरे फार्महाउस में घुसने की कोशिश की वो राजस्थान के फाजिल्का गांव के हैं, जो लॉरेंस बिश्नोई का भी गांव है। मैंने मेरे साथ के सभी लोगों, मेरे रिश्तेदरों, परिवारवालों को हमेशा अलर्ट रहने को बोला है। मुझे मुंबई पुलिस ने Y प्लस सिक्योरिटी दी गई है। मेरे साथ ट्रेंड पुलिसकर्मी, बॉडीगार्ड, प्राइवेट सिक्योरिटी बॉडीगार्ड मेरे सिक्योरिटी कवर के लिए रहते हैं।

ADVERTISEMENT

14 अप्रैल 2024 को मैं सो रहा था, जब मैंने पटाखों की आवाज सुनी, सुबह के 4.55 बजे थे, जब पुलिस बॉडीगार्ड ने बताया कि बाइक पर आए दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट की फर्स्ट फ्लोर की बालकनी पर बंदूक से फायरिंग की है। इससे पहले भी मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा चुकी है। मुझे पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई ने इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए ली है। मुझे विश्वास है कि लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने मेरी बालकनी पर फायरिंग करवाई थी।

मेरे बॉडीगार्ड ने बांद्रा के पुलिस स्टेशन में 14 अप्रैल को मेरी जान लेने के लिए हुए इस हमले को लेकर FIR दर्ज करवाई थी। मुझे ये भी पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक की एक पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने मुझे और मेरे परिवार को मारने को लेकर एक इंटरव्यू में बात की थी, तो मुझे विश्वास है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गैंग के साथियों की मदद से इस फायरिंग को अंजाम दिया, जब मेरे परिवार के सदस्य सो रहे थे। उसका प्लान मुझे और मेरे परिवारवालों को मारने का था, जिसके लिए उसने ये हमला करवाया। 

ये बयान चार्जशीट का हिस्सा है। चार्जशीट में कई गवाहों के बयान दर्ज है। साथ-साथ, इस केस से संबंधित वीडियो एविडेंस से लेकर डिजीटल एविडेंस भी पुलिस ने बटोरे हैं। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜