फ़िल्मों में रोल दिलाने के नाम पर 'कॉम्प्रोमाइज़' कराना चाहता था कास्टिंग डायरेक्टर, धरा गया
फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर सेक्स की डिमांड, कास्टिंग डायरेक्टर पर हुआ कास्टिंग काउच का आरोप, Read more crime news (क्राइम न्यूज़), crime news today in Hindi, bollywood crime news on Crime Tak
ADVERTISEMENT
सपनों की नगरी मायानगरी
Mumbai Crime News in Hindi: फिल्मों में रोल पाने की हसरत नौजवानों को सपनों की नगरी मुंबई तक खींच लाते हैं। सुनहरे पर्दे पर चमकने की ख्वाहिश में ये लोग ऐसी फिसलन भरी ज़मीन पर क़दम रख देते हैं जहां उनकी ज़रा सी भूल उन्हें एक ही झटके में उनकी मंजिल से कई कोस पीछे धकेल देती है।
लिहाजा हालात से घबराकर ये नौजवान अपने सपनों को बिखरने से बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। और ऐसे ही नौजवानों की ‘कुछ भी‘ करने की ललक उन्हें ऐसे लालची लोगों के चंगुल में पहुंचा देती है जो अपनी मनमानी करने के लिए किसी भी हद तक जाकर उनके सपनों का सौदा करने लग जाते हैं।
ADVERTISEMENT
Mumbai Casting Couch: दरअसल मायानगरी मुंबई (Mumbai) में एक तथा कथित कास्टिंग काउच (Casting Couch) का किस्सा सामने आने के बाद एक बार फिर इस बहस को हवा मिल गई कि क्या वाकई फिल्मों में काम पाने के लिए ‘कॉम्प्रोमाइज’ करना मुनासिब है।
असल में मलाड पुलिस ने एक कास्टिंग डायरेक्टर को गिरफ़्तार किया है। उस कास्टिंग डायरेक्टर की पहचान ओमप्रकाश राजू तिवारी के तौर पर हुई। उसके ख़िलाफ़ बंगाल से आई एक स्ट्रगलर लड़की ने पुलिस में शिकायत की थी। शिकायत कुछ इस तरह से थी जिसे सुनकर पुलिस को फौरन हरकत में आना ही पड़ा।
ADVERTISEMENT
कास्टिंग डायरेक्टर की डिमांड
ADVERTISEMENT
Latest Crime News in Hindi: हुआ ये कि बंगाल से फिल्मों में काम पाने की हसरत लेकर एक लड़की मुंबई पहुँची। उस लड़की की मुलाक़ात कास्टिंग डायरेक्टर ओमप्रकाश राजू तिवारी से हुई। शुरु शुरू में तो सब ठीक था लेकिन कुछ मुलाक़ातों के बाद कास्टिंग डायरेक्टर ने पहले उसकी तस्वीरें उतारने की पेशकश की।
लड़की खुशी खुशी राजू तिवारी की बात मान गई। और जैसे जैसे डायरेक्टर कहता गया वो तस्वीरों के लिए पोज़ बनाती रही। लड़की की आंखों में रोल पाने की चमक उस कास्टिंग डायरेक्टर ने देख ली थी। लिहाजा उसने लड़की से एक सौदा करना चाहा।
रोल के बदले 'कॉम्प्रोमाइज़'
Mumbai Casting Couch Story:सौदा ये कि वो लड़की को फिल्मों में रोल दिलाने के लिए किसी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर तक उसे पहुँचाएगा लेकिन उसके बदले लड़की को क़ीमत अदा करनी पड़ेगी यानी बात अभी तक पैसों की शुरू हुई। मतलब फिल्मों में रोल पाने से पहले वो लड़की राजू तिवारी को कुछ पैसे देगी। बात यहीं तक रहती तो भी गनीमत थी।
लेकिन थोड़ी ही देर बाद राजू तिवारी के लालच ने तमाम हदों को तोड़ दिया और लड़की के साथ सेक्स करने की अपनी इच्छा जाहिर कर दी। राजू तिवारी ने उस लड़की को बहलाने के लिए झांसा दिया कि अगर वो थोड़ा अधिक ‘कॉम्प्रोमाइज़’ कर लेगी तो फिल्मों में रोल मिलना तय हो जाएगा।
एक स्ट्रगलर हीरोइन का संघर्ष
Film Crime News in Hindi: बस ये बात उस स्ट्रगलर लड़की के बर्दाश्त से बाहर हो गई और उसने सीधा इनकार कर दिया।एक स्ट्रगलर के ऐसे तेवर देखकर कास्टिंग डायरेक्टर राजू तिवारी ने लड़की को सबक सिखाने की ठानी और ब्लैकमेल करने का इरादा किया।
इसके बाद ओमप्रकाश ने एक्स्ट्रा एक्सपोज़ वाली लड़की की तस्वीरें अपने फेक अकाउंट के जरिए सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ साझा करनी शुरू कर दी और लड़की पर कॉम्प्रोमाइज़ करने के लिए दबाव बनाने लगा।
मारे गए गुलफ़ाम
Casting Couch Story in Hindi: अपनी छुपी हुई तस्वीरों को इस तरह लोगों के बीच में जाहिर होते देखकर लड़की परेशान हो गई और वो सीधा अपनी शिकायत लेकर मलाड थाने जा पहुँची। और वहां उसने पुलिस अफसर को अपनी सारी आप बीती भी सुना दी।
फिल्मों में कास्टिंग काउच के किस्सों की कोई कमी है नहीं। लिहाजा पुलिस ने बिना देरी किए लड़की की शिकायत दर्ज की और कास्टिंग डायरेक्टर के सिर से फिल्मी भूत उतारने उसके घर जा पहुँची। बीती 6 जनवरी को पुलिस ओमप्रकाश राजू तिवारी को लेकर मलाड थाने आ गई और वहां पूछताछ के बाद उसे बुक कर दिया।
ADVERTISEMENT