Mumbai Crime: सालों पहले बंद हुए अस्पताल की बिल्डिंग से मिली 4 लाशें, इसलिए दर्ज हुई हत्या की FIR
Mumbai Crime: मुंबई के कंदीवली (Kandivali) में 15 साल पहले बंद हुए अस्पताल (Hospital) की बिल्डिंग से चार लाश (Dead Bodies) मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या (MURDER) का मामला दर्ज किया है।
ADVERTISEMENT
Mumbai Crime: कांदीवली इलाक़े के एक वीरान अस्पताल में चार लोगों की लाश मिलने के बाद से ही मुंबई में सनसनी फैल गई। चारों लाशें अस्पताल की बिल्डिंग के भीतरी हिस्से से बरामद हुई। और मरने वाले चार लोगों में से तीन लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
मौके पर पहुँचे एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक मरने वाले लोगों में से तीन लोग एक ही परिवार के हैं जो इसी खाली पड़ी बिल्डिंग में अपना ठिकाना बनाए हुए थे।
Mumbai Crime: बकौल पुलिस अफसर जिस अस्पताल की बिल्डिंग में चार लाशें मिली हैं वो अस्पताल 15 साल पहले ही बंद हो गया था। पुलिस अफसर के मुताबिक बिल्डिंग से ही चार सुसाइड नोट भी बरामद हुए हैं।
ADVERTISEMENT
लेकिन जिन हालात में दो महिलाओं की लाशें बरामद हुई हैं उससे ये मामला संदिग्ध लग रहा है। बताया जा रहा है कि दो महिलाओं की लाशें बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर खून से सनी हालत में मिली।
Mumbai Crime: पुलिस ने मरने वाले लोगों में से सभी की पहचान कर ली है। इनमें से एक किरण देवी हैं जबकि दो उनकी बेटियां मुस्कान और भूमि हैं। जबकि चौथा शव शिवदयाल सेन का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इस केस की तफ्तीश की जा रही है और इस मामले में कत्ल की वारदात से भी इनकार नहीं किया जा सकता। लिहाजा पुलिस ने कत्ल की FIR लिखकर तफ्तीश शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT