मुख्तार के बेटे उमर ने माफिया बृजेश सिंह पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- पिता की मौत का सच सामने आएगा
सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद Crimetak से बातचीत में बेटे उमर अंसारी ने ब्रिजेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए.
ADVERTISEMENT
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को उनके पैतृक गांव गाजीपुर में सुपुर्द-ए-खाक करने के बाद Crimetak से बातचीत में बेटे उमर अंसारी ने ब्रिजेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कहा कि मेरे पिता की मौत का सच सामने आएगा. कोर्ट पर पूरा भरोसा है. इस मामले में जांच रिपोर्ट का इंतजार है और सच्चाई जरूर सामने आएगी.
उमर अंसारी ने कहा कि हमने पूरी कोशिश की, लेकिन हम अब्बा को नहीं बचा सके. उमर ने कहा कि यह एक साजिश थी और मेरे भाई को भी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत नहीं मिल सकी. उमर ने ब्रिजेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही कहा कि यह सब इसलिए रचा गया ताकि पिता मुख्तार अंसार ब्रजेश सिंह के खिलाफ केस में गवाही न दे सकें. ब्रजेश सिंह को सरकार और प्रशासन का संरक्षण मिल रहा है
डीएम और अफजाल अंसारी के बीच हुई बहस पर उमर ने कहा कि जनाजे में बड़ी संख्या में लोग आए थे. हमने सभी से अपील की थी कि कोई न आए, लेकिन फिर भी लोग खुद पर काबू नहीं रख पाए, मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई एफआईआर होगी क्योंकि ये भावनाओं का मामला है. आपको बता दें कि मुख्तार के अंतिम संस्कार में समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई. हालांकि बाहर से आने वाले लोगों को कब्रिस्तान के अंदर मिट्टी डालने की इजाजत नहीं थी. कब्रिस्तान के अंदर केवल परिवार के सदस्यों को ही जाने की अनुमति थी. मौके पर ग़ाज़ीपुर डीएम समेत प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद हैं और लोगों को कब्रिस्तान के अंदर जाने से रोका जा रहा है.
ADVERTISEMENT
इस मुद्दे पर विपक्षी नेताओं के समर्थन पर मुख्तार के बेटे उमर ने कहा कि सभी को राजनीतिक समर्थन मिला है, देश की आजादी के समय दो खेमे थे, कांग्रेस और अंग्रेजों के चाटुकार, आज समय बदल गया है और हालात बदल गए हैं. भी बदल गया, लेकिन 19 मार्च का सच सबके सामने जरूर आएगा. यहां की अदालत और अल्लाह की अदालत दोनों न्याय देगी.
ब्रिजेश सिंह ने लगाया आरोप
आपको बता दें कि उमर अंसारी ने ब्रिजेश सिंह पर मुख्तार अंसारी की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उमर ने कहा, यह साजिश इसलिए रची गई ताकि मेरे पिता मुख्तार अंसार उनके खिलाफ मामले में गवाही न दे सकें. इसे शासन-प्रशासन का संरक्षण भी मिलना चाहिए। उमर ने कहा कि हमें यहां की अदालत पर पूरा भरोसा है. यहां की अदालत और अल्लाह की अदालत में न्याय होगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT