UP News: कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को 7 दिन की ईडी कस्टडी में भेजा

ADVERTISEMENT

UP News: कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को 7 दिन की ईडी कस्टडी में भेजा
social share
google news

UP Crime News: अदालत (Court) ने अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की पुलिस (Police) कस्टडी (Custody) रिमांड (Remand) मंज़ूर कर ली है। ईडी ने अब्बास की 14 दिनों की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी जिसके बाद कोर्ट ने ईडी को अब्बास अंसारी की सात दिन की कस्टडी मंज़ूर की है। एमपी एमएलए कोर्ट ने की ईडी की कस्टडी रिमांड मंज़ूर की है।

दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद जिला जज संतोष राय ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब्बास अंसारी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। शुक्रवार को ईडी ने करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया था।

दरअसल मनी लॉंड्रिंग में मुख्तार अंसारी के खिलाफ पिछले साल जुलाई में केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद ईडी ने मुख्तार के दोनों बेटों विधायक अब्बास अंसारी और उमर अंसारी से 20 मई को लंबी पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद ईडी ने अब्बास अंसारी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।

ADVERTISEMENT

हाल में ईडी ने अब्बास अंसारी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। गौरतलब है कि ईडी की जांच के दायरे में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शां अंसारी भी हैं। हाल ही में ईडी ने मुख्तार के भाई और सांसद अफजाल अंसारी और सिगबतउल्लाह अंसारी से लंबी पूछताछ की थी।  

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜