मुख्तार अंसारी की सुरक्षा सख्त होनी चाहिए - सुप्रीम कोर्ट
Mukhtar Ansari Case : यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को यूपी के बांदा जेल से किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने की मांग के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के वकील से कहा कि मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के मजबूत कदम उठाए जाने चाहिए।
ADVERTISEMENT
संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Mukhtar Ansari Case : यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को यूपी के बांदा जेल से किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने की मांग के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के वकील से कहा कि मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के मजबूत कदम उठाए जाने चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट में यूपी सरकार ने कहा बाहुबली मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिए यूपी सरकार प्रतिबद्ध है और हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी जा रही है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट में मुख्तार के वकील कपिल सिब्बल ने यूपी सरकार की दलील को खारिज करते हुए कहा कि इस मामले में कई आरोपी पुलिस कस्टडी या फिर जेल में मारे जा चुके हैं।
ADVERTISEMENT
ऐसे में मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में जान को खतरा है। सुप्रीम कोर्ट ने बाहुबली मुख्तार अंसारी को यूपी की बांदा जेल से किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने और सुरक्षा के मामले में यूपी सरकार को निर्देश देकर कोर्ट को बताने के लिए कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से यह भी कहा कि अगर मुख्तार को अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत हो तो वह मुहैया करवाई जाए। दरअसल यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने पिता को यूपी की बाँदा जेल से किसी दूसरे राज्य की जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT