मुख्तार अंसारी की जान को खतरा, लगाई कोर्ट से गुहार
Mukhtar Ansari : बाहुबली नेता रहे मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक उमर अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने पिता की जान पर गंभीर खतरे की दुहाई देते हुए उनको यूपी की बाँदा जेल से दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की गुहार की है।
ADVERTISEMENT
संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Mukhtar Ansari : बाहुबली नेता रहे मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक उमर अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने पिता की जान पर गंभीर खतरे की दुहाई देते हुए उनको यूपी की बाँदा जेल से दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की गुहार की है।
उमर अंसारी का कहना है कि बांदा जेल में उनके पिता की जान को खतरा है, क्योंकि उन्हें जेल में मारने की साजिश रची जा रही है, इसलिए कोर्ट यूपी से बाहर किसी ग़ैर बीजेपी शासित राज्य में ट्रांसफर करने का आदेश दे।
ADVERTISEMENT
याचिका में उमर ने जहा है कि राज्य सरकार उसके परिवार का लगातार उत्पीड़न कर रही है। उन्हें इस बात की पक्की जानकारी है कि जेल में उसके पिता की जान पर किसी भी समय गंभीर खतरा है। इस साजिश में सरकारी प्रतिष्ठानों और एजेंसियों से जुड़े लोग भी शामिल हैं।
मुख्तार अंसारी कई मामलों में आरोपी है और कुछ मामलों में उसे सजा भी हुई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT