मुख्तार अंसारी को जेल में जान का खतरा ! हो रहा है मानसिक उत्पीड़न, परिवार का आरोप
Mukhtar Ansari in danger of life in jail! Mental harassment is happening, allegation of family
ADVERTISEMENT
मुख्तार की पत्नी और बेटे ने एमपी-एमएलए कोर्ट में लगाई अर्जी
बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है। दरअसल, उनके बेटे उमर अंसारी ने बांदा जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उनके पिता का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। बैरक के अंदर और बाहर तो सीसीटीवी कैमरे लगाए ही गए हैं, बाथरूम तक में सीसीटीवी लगा दिया गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की मऊ सदर विधानसभा सीट से विधायक मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है। मुख्तार अंसारी को कड़ी सुरक्षा वाली बांदा जेल में रखा गया है।
पूरा मामला जानिए
ADVERTISEMENT
इस याचिका में कहा गया है कि जेल के अंदर मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है। मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उनके पिता का मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इससे मुख्तार अंसारी को परेशानी हो रही है। मुख्तार अंसारी की पत्नी ने अर्जी में सीसीटीवी फुटेज गेट बुक का रिकॉर्ड मांगने की मांग की है। साथ ही उन्होंने ये आरोप भी लगाया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित मेडिकल टीम की ओर से कोई भी स्वास्थ्य जांच नहीं की गई।
जेल अधीक्षक करें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : कोर्ट
ADVERTISEMENT
इस अर्जी पर एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज आलोक कुमार श्रीवास्तव ने जेल अधीक्षक को पत्र भेजकर मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को खतरा न हो, ऐसे इंतजाम करने के लिए कहा है। पूर्वांचल का बाहुबली विधायक पंजाब के रोपण की जेल में बंद था। मुख्तार को यूपी भेजे जाने का अनुरोध पंजाब सरकार की ओर से बार-बार ठुकराए जाने के बाद यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बांदा लाया गया था। तभी से वो कड़ी सुरक्षा वाली बांदा जेल में बंद है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT