‘हरित क्रांति’ के जनक प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन का निधन
MS Swaminathan father of india green revolution dies : प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक और देश की ‘हरित क्रांति’ के जनक एम एस स्वामीनाथन का निधन हो गया.
ADVERTISEMENT
M.S. Swaminathan Dies : भारत में हरित क्रांति (Green Revolution) के जनक महान वैज्ञानिक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन का निधन हो गया है. उन्होंने 98 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. काफी समय से वो बीमार चल रहे थे. 7 अगस्त 1925 को तमिलनाडु के कुम्भकोणम में एम.एस. स्वामीनाथन का जन्म हुआ था. इनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हमारे देश के इतिहास के एक बहुत ही खास समय में कृषि के क्षेत्र में उन्होंने अपने कार्य से लाखों लोगों के जीवन को बदल दिया.
MS Swaminathan passed away : हरित क्रांति की वजह से देश में फसलों के उत्पादन में कई गुना बढ़ोतरी हुई. प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक और देश की ‘हरित क्रांति’ में अहम योगदान देने वाले एम एस स्वामीनाथन के निधन से खासकर वैज्ञानिकों और किसानों ने काफी दुख जताया है. उनके परिवार में तीन बेटियां हैं. एम एस स्वामीनाथन रिसर्च फाउंडेशन के सूत्रों ने बताया कि उनका कुछ वक्त से उम्र संबंधी बीमारियों के लिए इलाज चल रहा था. एम. एस. स्वामीनाथन ने 1966 में मैक्सिको के बीजों को पंजाब की घरेलू किस्मों के साथ मिक्स करके हाई प्रोडक्टिविटी वाले गेहूं के संकर बीज विकसित किए थे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT