MP CRIME: पांचवी पत्नी ने इस वजह से कुल्हाड़ी से काट डाला पति का प्राइवेट पार्ट
MP CRIME: पति से परेशान होकर पांचवी पत्नी ने पति का काट दिया प्राइवेट पार्ट और कर दी हत्या.
ADVERTISEMENT
CRIME NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौला के उर्ती गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक शख्स जिसकी चार बार शादी हो चुकी थी. लेकिन हर बार उसकी पत्नियां उसे छोड़कर चली जाती थी. लेकिन इस पांचवी पत्नी ने कुछ ऐसा कर दिया जो शायद पहली पत्नियां नहीं कर पाई. ये खबर है उर्ती गांव की जहां पत्नी ने ही अपने पति बीरेंद्र गुर्जर की हत्या कर उसे मौत (Murder) के घाट उतार दिया. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उर्ती गांव के रहने वाले बीरेंद्र गुर्जर का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. मृतक के गले और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान भी पाए गए. मृतक की पत्नी कंचन गुर्जर ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. तभी से पुलिस जांच में जुटी हुई थी और खुलासा करने में लगी थी. पुलिस ने मृतक के नजदीकी रिश्तेदारों से भी पूछताछ की. पुलिस को कई लोगों पर शक था जिसके बाद उनसे एक-एक करके सवाल जवाब किए गए.
MP CRIME: जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी पर भी शक हुआ. पुलिस ने महिला को भी पूछताछ के लिए बुलाया और घटना के बारे में पूछा. इसके बाद जो खुलासा हुआ वो बेहद चौंका देने वाला था. मृतक बीरेंद्र की पहले भी चार शादियां हो चुकी थी लेकिन ये हर किसी से मारपीट ही किया करता था इसलिए सारी पत्नियां इसे छोड़ देती थी. ये इसकी पांचवी शादी थी जिसमें भी आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था. महिला ने बताया कि उसका पति नशे किया करता था और नशे करने के बाद उसके साथ मारपीट करता था. इन सब हरकतों से परेशान होकर मृतक की पत्नी कंचन ने अपने पति की हत्या कर दी (Wife Killed Husband). पति को मारने के लिए पत्नी ने पूरी साजिश रची और रात के खाने में 20 नींद की गोलियां मिला दीं. जब पति गहरी नींद में आ गया उसके बाद उसकी हत्या कर दी.
MP CRIME: महिला ने खुलासा किया कि जब पति बेहोशी की हालत में सो रहा था तो कुल्हाड़ी से उसने पति के गले पर वार किया. इसके बाद धारदार हथियार से पति के गुप्तांग (Private Part) पर वार किया और उसे मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात को अंजाम देने के बाद कंचन ने पति के शव को कपड़ों में लपेटा और सड़क के किनारे फेंक दिया. आरोपी महिला ने सबूत मिटाने के लिए मृतक के कपड़े और चप्पल भी जला दिए. पुलिस ने आरोपी महिला कंचन को इस मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT