बॉयफ्रेंड के लिए बेस्ट फ्रेंड का Half Murder, मुस्कान ने गुनगुन के सिर पर मारा हथौड़ा, चेहरे को पत्थर से कुचला

ADVERTISEMENT

बॉयफ्रेंड के लिए बेस्ट फ्रेंड का Half Murder, मुस्कान ने गुनगुन के सिर पर मारा हथौड़ा, चेहरे को पत्थर से कुचला
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बॉयफ्रेंड के लिए बेस्टफ्रेंड को मारने की प्लानिंग

point

बेस्टफ्रेंड को अधमरा कर रेलवे ट्रैक पर छोड़ा

point

55 दिन बाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुई मुस्कान

MP Vidisha: आज से कुछ दिन पहले पुलिस को विदिशा के रेलवे ट्रैक पर एक लड़की अधमरी हालत में मिली थी, हालत इतनी खराब थी कि उसे पहचानने में भी काफी परेशानी हो रही थी. ये पूरा मामला MP के विदिशा (Vidisha Railway Track) का है जहां पुलिस को रेलवे ट्रैक पर एक लड़की घायल हालत में मिली. उसके पास से एक पर्स, आई कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो मिली जो कि एक मुस्कान नाम की लड़की की थी, रेलवे ट्रैक पर लड़की के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें खुद की मर्जी से मरने की बात लिखी थी. पुलिस को लड़की के पास से जो बैग मिला उसमें एक फोन नंबर था, जब पुलिस ने कॉल किया तो वो मुस्कान के भाई ने उठाया. बात का पता चलते ही वो तुरंत हॉस्पिटल पहुंचा और वहां देखा की एक लड़की गंभीर हालत में पड़ी है लेकिन भाई ने कहा कि ये उसकी बहन है ही नहीं. पुलिस को इस बात से हैरानी हुई और मामले की पूछताछ की तो पता चला कि मुस्कान की आईडी तो है लेकिन लड़की मुस्कान नहीं है. पूछताछ में गुनगुन का नाम सामने आया जिसके बाद गुनगुन के परिजनों को हॉस्पिटल बुलाया गया.

Nail paint से हुई लड़की की पहचान

गुनगुन के पूरे शरीर पर पट्टी बंधी हुई थी और चेहरे पर भी निशान थे. अब ये पूरी कहानी परिवार वालों को पता नहीं थी जब घरवाले हॉस्पिटल पहुंचे तो वो अपनी बेटी गुनगुन की पहचान नहीं कर पाए. लेकिन गुनगुन की बहन की नजर उसके पैरों पर पड़ी और देखा कि उसने वहीं नेलपेंट लगाई है जो उसकी बहन ने लगा रखी थी, फिर पैर में बंधे काले धागे से भी उसने पहचान की. इसके बाद लड़की की पहचान तो हो गई कि वो गुनगुन ही है, लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर मुस्कान कहां है. कई दिनों तक पुलिस को इंतजार करना पड़ा और जब गुनगुन को थोड़ा होश आया तो उसने सारी बातें पुलिस को बताईं. सिलसिलेवार से कहानी सामने आई, तारिख 10 जून, सुबह 10 बजे मुस्कान स्टेडियम से सीधा गुनगुन के घर पहुंची. वहां उसने कॉलेज जाने की बात कही. 

स्कूटी से सुनसान रास्ते पर लेकर गई सहेली

दोनों दोस्त एक्टिवा पर बैठकर कॉलेज के लिए निकल गईं. कॉलेज पहुंच कर एग्जाम के रोल नंबर के बारे में पूछा और फिर वहां से घर के लिए निकलने लगी. तभी मुस्कान ने कहा कि उसे स्पोर्ट्स के लिए अर्जेंट फोटोशूट कराने जाना है. उसने कहा कि फोटो खीचवाने के लिए उसके कपड़े अच्छे नहीं है, तो उसने गुनगुन के कपड़े मांगे. गुनगुन ने उसकी बात मान ली और दोनों ने एक दूसरे के कपड़े पहने और फोटो खिचवाने निकल गए. इसके बाद स्कूटी मुस्कान ने चलाई और वो स्टेडियम की जगह कलेक्ट्रेट वाले रास्ते पर ले गई.

ADVERTISEMENT

रेलवे ट्रैक ले जाकर किया सिर पर वार

वो रास्ता सुनसान है जहां से पास में ही रेलवे ट्रैक है. वहां से मुस्कान रेलवे ट्रैक की तरफ की झाड़ियों के पीछे चली गई. कुछ देर बाद गुनगुन ने कहा कि काफी देर हो रही है वो घर जा रही है. मुस्कान ने उसे थोड़ी देर रुकने के लिए कहा, वो थोड़ी देर रुकी भी. फिर इसके बाद जब बहुत देर हो गई तो गुनगुन ने जाने का सोच लिया और वो चल पड़ी. तभी पीछे से अचानक उसने सिर पर भारी चीज से वार किया और इसके बाद गुनगुन बेहोश हो गई और बाद में क्या कुछ हुआ उसे पता ही नहीं चला.

प्रेमी से शादी करने के लिए रची साजिश

अब करीब 55 दिन के बाद विदिशा पुलिस को सफलता मिली. प्रेमी संग शादी करने वाली 10,000 की इनामी मुस्कान राजपूत अब विदिशा पुलिस के गिरफ्त में है. पुलिस लगातार आरोपी मुस्कान से पूछताछ कर रही है और इसमें नए-नए खुला से भी हो सकते हैं. मुस्कान ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए वो दिल्ली, मथुरा, वृंदावन् और हरिद्वार में रही और फिर आखिर में उस बीना रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया. दरअसल विदिशा गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली मुस्कान राजपूत अपने प्रेमी संग शादी करना चाहती थी। 

ADVERTISEMENT

गुनगुन के चेहरे को कुचल दिया

गुनगुन BA सेकंड ईयर की छात्रा है और अपने भाई-बहनों में सबसे छोटी है और सबसे चहेती भी है. उसके बिना घर में किसी का भी मन नहीं लगता था. जब पिछले महीने 10 जून को गुनगुन की रेलवे ट्रैक पर घायल होने की खबर मिली तो घरवाले घबरा गए. जब गुनगुन को देखा तो उसके शरीर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं था जहां चोट के निशान नहीं थे. उसका चेहरा सबसे ज्यादा डैमेज किया हुआ था. पुलिस को पहले लड़की की पहचान मुस्कान नाम की लड़की के रूप में हुई. क्योंकि उसके पास से एक बैग मिला जिसमें मुस्कान के पहचान पत्र रखे थे. लेकिन गेम तो कुछ और ही था. 

ADVERTISEMENT

बॉयफ्रेंड के लिए लेना चाहती थी जान

पुलिस के मुताबिक मुस्कान ने अपने बयान में कहा कि वो अपने प्रेमी हरिओम से प्यार करती थी लेकिन उसके परिवार वालों को ये बिल्कुल पसंद नहीं था. घर में लड़ाई के बाद मुस्कान हरिओम के साथ घर छोड़कर भाग गई थी. लेकिन परिवार के लोगों ने पुलिस में शिकायत कर दी थी जिसके बाद उसे वापस घर आना पड़ा था. इसके बाद से मुस्कान के बॉयफ्रेंड हरिओम ने ही एक आईडिया दिया था कि वो अपनी ही किसी कद की लड़की को देख ले और उसकी हत्या कर उसके शव को रेलवे पटरी पर फेंक दे ताकि घर वाले और सभी लोगों को लगे कि मुस्कान तो खत्म हो गई और हम लोग शहर छोडकर बाहर रहने लगेगें. लेकिन दोनों का प्लान फेल हो गया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜