फेसबुक पर बीवी को हुआ इश्क, 50 हजार में दे दी पति की हत्या की सुपारी, आशिक के साथ मिलकर बीवी ने रची साजिश

ADVERTISEMENT

फेसबुक पर बीवी को हुआ इश्क, 50 हजार में दे दी पति की हत्या की सुपारी, आशिक के साथ मिलकर बीवी ने रची...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

विदिशा से विवेक सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

Wife Killed Husband: विदिशा में एक बीवी ने 50 हजार की सुपारी देकर प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कराई थी। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए युवक और युवती की मुलाकात हुई थी जो कि प्यार में बदल गई। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्नी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये मामला 23 फरवरी 2023 का है। विदिशा के शमशाबाद के कोलुआ के जंगल मे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। 

फेसबुक पर दोस्ती, फिर हुआ प्यार 

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव की शिनाख्त शुरु की। शव की पहचान सौरभ जैन अशोक नगर के रूप हुई। पुलिस अफसरों ने तत्काल टीम बनाकर मौके पर रवाना कर घटना की बारीकी से जांच शुरु कर दी। पुलिस ने पूछताछ का सिलसिला सबसे पहले सौरभ जैन के परिवार से शुरु किया। पूछताछ में पता चला कि सौरभ की पत्नी रिचा जौन का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने रिचा से सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गई और पुलिस के सामने पति की हत्या का खौलता खुलासा कर दिया। 

ADVERTISEMENT

प्रेमी संग मिलकर उतार दिया मौत के घाट 

रिचा ने पुलिस को बताया कि ऋचा जैन को फेसबुक के के जरिए सिंरोज निवासी युवक के प्रेम हो गया था। दोनों एक दूसरे से मिला जुला करते थे। ये बात सौरभ को पता चली तो वे इन अवैध रिश्तों का विरोध किया करता था। लगातार पति पत्नी में अनबन रहने लगी। यही वजह थी कि रिचा ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक दो अन्य व्यक्तियों को सौरभ की हत्या के लिए 50 हजार की सुपारी दी गई। तय प्लान के तहत रिचा अपने पति सौरभ जैन को विदिशा से भोपाल इलाज का बहाना बनाकर कार में बिठाकर निकल गई। 

हत्या के लिए 50 हजार की सुपारी

रास्ते में प्रेमी और सुपारी किलर्स के साथ मिलकर सौरभ के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को कोलुआ के जंगल में ठिकाने लगा दिया। सौरभ हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने पत्नी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के बाद जांच के दौरान ऋचा और उसका प्रेमी दीपेश पुलिस के सामने नई नईऊ कहानियां बनाकर पुलिस को गुमराह करते रहे लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे दोनों टूट गए।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜