MP : सीधी में प्रवेश शुक्ला ने हाथ में सिगरेट लेकर आदिवासी मजदूर पर किया पेशाब, शपथ पत्र पर पीड़ित ने लिखा फर्जी वायरल वीडियो, जानिए पूरा सच

ADVERTISEMENT

MP : सीधी में प्रवेश शुक्ला ने हाथ में सिगरेट लेकर आदिवासी मजदूर पर किया पेशाब, शपथ पत्र पर पीड़ित ...
crime news
social share
google news

MP Sidhi Parvesh Shukla urinating on tribal : मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक आदिवासी युवक पर पेशाब (Tribal urinating case)  किए जाने का शर्मनाक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. अब इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. ये एफआईआर प्रवेश शुक्ला के खिलाफ की गई है. आरोपी प्रवेश शुक्ला को स्थानीय बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि बताया जा रहा है. हालांकि, पहले इससे मना किया गया लेकिन जब उस प्रतिनिधि वाला बीजेपी का लेटरहेड वायरल हुआ तो इसे सच करार दिया गया. लेकिन इसके साथ ही एक शपथपत्र भी अब सामने आ गया है जिसमें पीड़ित व्यक्ति खुद कह रहा है कि वो प्रवेश शुक्ला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहता है. ये वीडियो साजिश के तहत बनाया गया है जिससे प्रवेश शुक्ला को बदनाम किया जा सके. अब इस शपथ पत्र को लेकर ये भी दावा किया जा रहा है कि जो आदिवासी व्यक्ति इतना गरीब है वो 100 रुपये के स्टांप पेपर टाइप कराकर इतनी बातें क्यों कहेगा. इसलिए ये दावा किया जा रहा है कि पीड़ित आदिवासी व्यक्ति पर दबाव डालकर ये नकली शपथपत्र बनवाया गया है ताकी आरोपी को बचाया जा सके.

Viral video shows man urinating on another man in Sidhi; case registered under NSA on CM Chouhan's order

क्या है सीधी जिले में आदिवासी पर पेशाब करने का मामला 

Viral video BJP Parvesh Shukla urinating on tribal man in Sidhi : असल में 4 जुलाई को सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश के सीधी जिले का एक वीडियो वायरल हुआ. उस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हाथ में सिगरेट लिए और नशे में धुत नीचे बैठे एक व्यक्ति पर पेशाब कर रहा है. इसका एक वीडियो बनाया गया था. बाद में पता चला कि जिस शख्स पर पेशाब किया गया वो बेहद ही गरीब और आदिवासी व्यक्ति है. 

इस वीडियो को लेकर जब ये पता चला कि आरोपी का नाम प्रवेश शुक्ला है और वो बीजेपी से जुड़ा है तो सियासत काफी गरमा गई. बाद में ये भी पता चला कि बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने प्रवेश शुक्ला को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है. मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने जांच की तो पता चला कि ये वीडियो करीब 6 दिन पुराना है. लेकिन अब वायरल हुआ है तब पुलिस को जानकारी मिली. 

ADVERTISEMENT

 

आरोपी पर एससीएसटी एक्ट में मामला दर्ज : डीआईजी

MP Sidhi urination Viral Video case : इस गंभीर मामले पर रीवा रेंज के डीआईजी मिथलेश शुक्ला ने कहा है कि 6 दिन पुराने वीडियो की जानकारी मिलने पर तुरंत एक्शन लिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. डीआईजी ने कहा कि सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला का विधायक प्रतिनिधि है प्रवेश शुक्ला. वो बहरी का रहने वाला है. पीड़ित का नाम दशमत रावत है. वो भी उसी गांव का रहने वाला है. 

ADVERTISEMENT

पीड़ित व्यक्ति मजदूर है. उसे पहले मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं होने का दावा किया गया. लेकिन वो पूरी तरह से ठीक है. डीआईजी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ बेहरी थाने में मारपीट, गाली गलौज और एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले पर पुलिस ने सीधी के बेहरी पुलिस स्टेशन में आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके साथ ही एनएसए भी लगाया गया है. हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ADVERTISEMENT

 

पीड़ित का शपथ पत्र भी वायरल,100 रुपये के स्टांप पेपर पर पढ़ें क्या है लिखा 

पीड़ित का शपथ पत्र भी वायरल, लिखा है वीडियो फर्जी है

MP Sidhi urination man Viral Video : इस बीच, पेशाब करने वाले केस में नया मोड़ आया है. अब पीड़ित दशमत रावत का एक शपथ पत्र सामने आया है. जिसमें कहा गया है कि ये वीडियो ही फर्जी है. वो प्रवेश शुक्ला पर कोई एक्शन नहीं चाहता है. हकीकत में पीड़ित इतना डरा हुआ है कि वाकई वो प्रवेश शुक्ला के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कह रहा है. 

इस शपथ पत्र में पीड़ित की तरफ से ये लिखा गया है कि आदर्श शुक्ला और उसके दोस्तों ने उस पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने का दबाव बनाया था. इसके लिए पैसे देने की बात भी कही थी. प्रवेश शुक्ला की छवि खराब करने के लिए ये फर्जी वीडियो बनाया गया था. पर सवाल यही है कि आखिर दशमत रावत ने अचानक खुद ही 100 रुपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र क्यों बनवाया. वो मजदूरी करने वाले व्यक्ति को ऐसा करने की जरूरत क्या थी. वो इतना डरा हुआ क्यों है. इसलिए पुलिस फिलहाल पीड़ित को अपने साथ रखी हुई है ताकी वो बिना डर के अपनी बात सामने ला सके. 

बीजेपी के लेटरहेड पर चौथे नंबर प्रवेश कुमार शुक्ला का नाम

वहीं, इस पूरे मामले पर बीजेपी विधायक केदार शुक्ला ने कहा कि आरोपी प्रवेश शुक्ला मेरा प्रतिनिधि नहीं है. मैं उसे जानता हूं लेकिन उसे मैंने प्रतिनिधि नहीं बनाया है.

 

MP man urinating on tribal adivas का पूरा वीडियो देखिए नीचे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜