MP Rain Viral Video: पुल पार करते वक्त बाइक सवार नदी में गिरा!
MP Rain Viral Video: नर्मदापुरम जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है। युवक बाढ़ के पानी में पुल पार कर रहा था। एकाएक वो बाइक के साथ नदी में बह गया।
ADVERTISEMENT
जितेंद्र वर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
MP Rain Viral Video: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में एक हैरान कर देने वाली वीडियो सामने आई है। बाइक सवार युवक अचानक नदी में गिर गया। काफी देर तक वो बहता रहा, फिर एकाएक तैर कर किसी तरह किनारे पहुंच गया।
#DelhiRains मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के बनखेड़ी के पास ओल नदी पर बाढ़ के पानी में एक युवक बाइक सहित बह गया। #Weather #MPWeather #MadhyaPradesh #Narmadapuram #MPNews #MadhyaPradeshrains pic.twitter.com/55O63NaAR6
— Navneet Amar (@amar_navneet) July 12, 2022
पूरा मामला जानिए
ADVERTISEMENT
ये घटना जिले के बनखेड़ी क्षेत्र में ओल नदी के ऊपर बने पुल पर घटित हुई। युवक पुल पार कर रहा था। इसी बीच पुल पर पहुंचते ही बाइक का संतुलन बिगड़ा और वो बाइक समेत नदी में गिर गया। आसपास मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे।
युवक बाइक के साथ बहता गया और तैर कर किसी तरह किनारे पर पहुंचा। कुछ देर बाद पानी कम हुआ तो उसकी बाइक भी मिल गई। मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT