MP Ajab Gajab : जंगल में लकड़ी लेने गई महिला को मिला 4.39 कैरेट का हीरा, कीमत 20 लाख, किस्मत चमकी
MP panna news : पन्ना के जंगल में लकड़ी लेने गई महिला को रास्ते में मिला 4.39 कैरेट का हीरा (diamond) , किस्मत चमकी। Diamond की कीमत 20 लाख के करीब.
ADVERTISEMENT

Mp viral news : किसकी किस्मत कैसे और कब खुल जाए, ये कोई नहीं जानता। जंगल में लकड़ी लेने आई महिला की किस्मत ऐसी ही निकली। मामला मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna) का है।
पन्ना के जंगल में लकड़ी लेने गई एक आदिवासी महिला को रास्ते में 4.39 कैरेट का हीरा (Diamond) मिला, जिससे उसकी किस्मत चमक गई है। इस हीरे की अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये है। महिला को जब हीरा मिला तो उसे कांच का टुकड़ा समझा और पहले अपने घर पर ही रख लिया था। इसके बाद उसकी चमक को देखते हुए प्रशासन को जानकारी दी।
हीरा इंस्पेक्टर अनुपम सिंह ने बताया कि पन्ना में एक महिला की किस्मत चमक गई है, लकड़ी लेने जंगल गई महिला गेंदा बाई को बुधवार को बेशकीमती 4.39 कैरेट का हीरा मिला है।
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि महिला ने हीरे को कार्यालय में जमा करवा दिया है। बताया जा रहा है कि अब प्रशासन इस हीरे की नीलामी कराएगा। जितनी कीमत मिलेगी उसका 11.5 प्रतिशत काटकर बाकी रकम महिला को दी जाएगी। महिला ने कहा है कि उसकी कई बेटियां हैं जिनकी शादी कराने उसे मदद मिलेगी।
ADVERTISEMENT