25 साल की माशूका का 42 साल का आशिक, करने लगा शादी की जिद, मामा के साथ भांजी ने मिलकर कर दिया बड़ा कांड

ADVERTISEMENT

25 साल की माशूका का 42 साल का आशिक, करने लगा शादी की जिद, मामा के साथ भांजी ने मिलकर कर दिया बड़ा कांड
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक युवती ने अपने प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. युवती ने अपने मामा के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पूरा मामला सामने आ गया. युवती कोचिंग के लिए शिवपुरी गई थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

शादी करने की जिद ने ले ली जान

25 वर्षीय लड़की कोचिंग के लिए शिवपुरी गई थी, जहां उसकी मुलाकात 42 वर्षीय व्यक्ति से हुई और दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और युवक ने युवती से शादी की बात कही. हालांकि, युवती शादी नहीं करना चाहती थी, शादी से मना करने के कारण दोनों के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा था.

रामबाई से प्यार करने वाले वासुदेव नाम के युवक ने शादी की इच्छा जताई थी. उसने कई बार रामबाई से शादी की बात की, लेकिन उसने हर बार मना कर दिया. इस इनकार के कारण दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. वासुदेव रामबाई को बदनाम करने लगा, जिससे परेशान होकर रामबाई ने अपने मामा के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई.

ADVERTISEMENT

पुलिस के मुताबिक, वासुदेव का शव पिपरसमा अंडर ब्रिज के पास कच्ची सड़क पर मिला. उसकी चाकू घोंपकर हत्या की गई. हत्या से एक रात पहले वासुदेव ने अपने भतीजे को फोन करके बताया कि वह रामबाई के साथ शराब पी रहा है. वासुदेव के परिवार का आरोप है कि वासुदेव रामबाई के प्यार में इतना अंधा हो गया था कि उसने अपना ट्रैक्टर बेचकर लाखों रुपए रामबाई को दे दिए. वह अपनी तनख्वाह भी रामबाई को देता था. पुलिस के मुताबिक, रामबाई ने वासुदेव की हत्या की बात कबूल कर ली है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜