Video : ड्राइवर से 'औकात' पूछने वाले शाजापुर कलेक्टर की पद से छुट्टी! सीएम ने की कार्रवाई

ADVERTISEMENT

Video : ड्राइवर से 'औकात' पूछने वाले शाजापुर कलेक्टर की पद से छुट्टी! सीएम ने की कार्रवाई
ड्राइवर से 'औकात' पूछने वाले बयान को लेकर शाजापुर के कलेक्टर को उनके पद से हटाया गया
social share
google news

रवीश पाल सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

MP News: ड्राइवर से 'औकात' पूछने वाले बयान को लेकर शाजापुर के कलेक्टर को उनके पद से हटा दिया गया है। किशोर कन्याल की जगह अब नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना को शाजापुर का नया कलेक्टर बनाया गया है। ये कार्रवाई एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने की।

ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल के बीच शाजापुर के कलेक्टर का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। एक मीटिंग के दौरान एक ड्राइवर से कलेक्टर साहब 'औकात' पूछते नजर आए। बाद में कलेक्टर किशोर कान्याल ने इसके लिए माफी मांगी थी।

ADVERTISEMENT

केंद्र सरकार के 'हिट-एंड-रन' मामलों से संबंधित नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर एमपी से लेकर पूरे देश भर में जगह-जगह प्रदर्शन हुआ था। दरअसल, भारतीय दंड संहिता (IPS) की जगह अब भारतीय न्याय संहिता (BNS) कानून लागू हो चुका है। इसमें लापरवाही से गाड़ी चलाकर गंभीर सड़क दुर्घटना करने और मौके से भागने वाले वाहन चालकों को 10 साल तक की सजा या 7 लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। ट्रक ड्राइवर इसका विरोध कर रहे हैं।

एमपी में ट्रक ड्राइवरों के एक संगठन से बातचीत के दौरान कलेक्टर ने एक ड्राइवर को लेकर ये बात कही थी, जिसका विरोध हो रहा था। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜