MP News : शहडोल में रेत माफिया बने मौत के सौदागर, खनन रोकने आए पटवारी पर ट्रैक्टर चढ़ा किया मर्डर

ADVERTISEMENT

MP News : शहडोल में रेत माफिया बने मौत के सौदागर, खनन रोकने आए पटवारी पर ट्रैक्टर चढ़ा किया मर्डर
MP के शहडोल में पटवारी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या
social share
google news

MP News : मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं ने एक सरकारी अधिकारी की सरेआम हत्या कर दी. असल में शहडोल जिले में 25 नवंबर की देर रात में अवैध खनन की सूचना पर पटवारी मौके पर पहुंचे थे. 45 साल के पटवारी प्रसन्न सिंह ने जब ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो उन पर ही उसे चढ़ा दिया गया. इसके बाद आरोपी खनन का माल लेकर ट्रैक्टर समेत फरार हो गए थे. इस घटना में सरकारी अधिकारी प्रसन्न सिंह की मौत हो गई थी. 

क्या है खनन माफिया का ये पूरा मामला

रेत के अवैध खनन में शहडोल में एक पटवारी की हत्या की गई. शनिवार 25 नवंबर की रात में सूचना मिली थी अवैध खनन किया जा रहा है. कई ट्रैक्टर में अवैध रेत लेकर माफिया निकल रहे हैं. असल में पिछले कई दिनों से प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला रहा था. इसी दौरान ये सूचना मिलने पर पटवारी प्रसन्न सिंह की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. ये खनन सोन नदी से हो रहा था. जैसे ही अधिकारियों को मौके पर माफियाओं ने देखा तो तेजी से ट्रैक्टर लेकर भागने लगे. उसी समय पटवारी ट्रैक्टर के सामने आकर उसे रुकवाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन रेत माफिया ने ट्रैक्टर नहीं रोका बल्कि उसे पटवारी के ऊपर ही चढ़ा दिया. इस तरह खनन माफिया पटवारी कौ रौंदते हुए आगे निकल गए. घटना के 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को मैहर जिले से अरेस्ट कर लिया. आरोपी का नाम शुभम विश्वकर्मा है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है. पुलिस अन्य माफियाओं की तलाश कर रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜