MP Murder News: पति को था पत्नी के कैरेक्टर पर शक, तो चटनी बानाने वाले सिलबट्टे से किया कत्ल
MP Murder News: बीवी के कैरेक्टर पर पति को हुआ शक तो कर दिया जान पर हमला, मौके पर हुई पत्नी की मौत.
ADVERTISEMENT
MP Murder News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) से सनसनिखेज खबर सामने आई है. पति ने घर में रखे सिलवटें पत्थर जिसपर चटनी बनाई जाती है उससे पत्नी के सिर पर वार किया (Wife Murder). गंभीर अवस्था में महिला रुखसाना को इलाज के लिए भर्ती कराया था. महिला रुखसाना ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया. हत्या के बाद पति इरफान वहां से फरार हो गया. पत्नी के चरित्र पर शक में 3 महीने की गर्भवती पत्नी (Pregnant Wife) की बेरहमी से पत्थर के सिलबट्टे से सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतारा. घटना में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रहीं है. मामला खजराना थाना क्षेत्र के कर्बला मैदान दरगाह के पास मे कॉलोनी का है.
MP Murder News: कुछ दिन पहले ही इरफान अपनी पत्नी रुखसाना के साथ रहने आया था. इरफान पत्नी के चरित्र पर शक करता था. जिसको लेकर आए दिन विवाद होते रहते थे. कुछ दिन पहले भी पत्नी के साथ मारपीट की गई थी. इसकी शिकायत पुलिस ने दर्ज की, वहीं देर रात फिर पति-पत्नी में विवाद हुआ जिसके बाद पत्थर के सिलबट्टे से इरफान ने अपनी पत्नी पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. मौके से इरफान फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT