MP News: सिरफिरे ने शख्स के किए कई टुकड़े, गुस्से में सिर लेकर पूरे गांव में घूमता रहा
MP News: हत्या करके आरोपी ने शख्स के किए कई टुकड़े और गांव में सिर लेकर घूमता रहा.
ADVERTISEMENT
MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया जिले से बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आपसी विवाद के चलते एक युवक ने पड़ोसी गांव के युवक के घर में घुसकर टुकड़े-टुकड़े कर दिए. हत्या (Murder) के बाद आरोपी मृतक का सर लेकर पूरे गांव में घूमता रहा. इसे देख कर गांव की महिलाएं चीख पड़ी. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उमरिया जिले के गांव मजमानीकला में हत्या की वारदात के बाद सनसनी फैल गई है. इलाके में दहशत का माहोल है. पुलिस ने घर के अंदर से टुकड़ों में मिला मृतक का शव बरामद कर लिया है.
MP Murder News: जानकारी के मुताबिक आरोपी सूरज डोंगरगवां का रहने वाला है जो शंभू के घर आया था. उस सनय शंभू घर पर अकेला था. दोनों के बीच पहले विवाद हुआ और उसके बाद आरोपी सूरज ने शंभू की धारदार हथियार के हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी का सिर धड़ से अलग कर दिया. इसके बाद उसके शव के कई टुकड़े कर दिए. आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसका सिर उठाकर पूरे गांव में घूमता रहा. पुलिस जब आरोपी को पकड़ने गई तो वो आराम से मृतक शंभू की छत पर आराम से बेठा मिला. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT