मध्य प्रदेश में गिरी बिजली, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश में गिरी बिजली, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत
फाइल फोटो
social share
google news

MP Crime News: मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश के बाद पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। रविवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि धार जिले के उमरबन गांव में रविवार शाम मोटरसाइकिल से घर लौटते समय एक दंपति और उनके नाबालिग बेटे पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी।

बिजली गिरने से चार लोगों की मौत

उमरबन पुलिस चौकी के प्रभारी प्रकाश अलावा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बिजली की चपेट में आने से मुकेश (28) और उनकी पत्नी चंपा (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका 10 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पेटलावद के पुलिस उपमंडल अधिकारी सौरभ तोमर ने बताया कि झाबुआ जिले में रविवार शाम को झावलिया गांव में अपने खेत में काम करते समय बिजली गिरने से लुंगजी कटारा नामक 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।

लोगों में दहशत का माहौल

सिलावड पुलिस थाने के उपनिरीक्षक अयूब शेख ने बताया कि बड़वानी जिले के जुनाझिरा गांव में रविवार दोपहर बिजली गिरने से 48 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है जिसके तहत सोमवार को मप्र में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका व्यक्त की गई है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜