नेशनल प्लेयर संजना को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहा था अब्दुल, पिता ने किया बड़ा खुलासा

ADVERTISEMENT

नेशनल प्लेयर संजना को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहा था अब्दुल, पिता ने किया बड़ा खुलासा
Social Media
social share
google news

MP News: एमपी (Madhya Pradesh) के जबलपुर (jabalpur) की बेसबॉल की नेशनल प्लेयर (baseball national player) संजना बरकड़े सुसाइड केस में नया खुलासा हुआ है. संजय के पिता ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है, जिसके मुताबिक आरोपी अब्दुल मंसूरी (Abdul Mansoori) मृतका संजना को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहा था. पुलिस ने इस केस में अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया है. अब्दुल मंसूरी पर बेसबॉल प्लेयर संजना को ब्लैकमेल करके परेशान करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि आरोपी अब्दुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसके बाद बेसबॉल प्लेयर संजना परेशान रहती थी. कई बार बोलने के बावजूद आरोपी ने वो वीडियो नहीं हटाया था, जिसके बाद संजना बरकड़े ने 5 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद संजीवनी नगर पुलिस ने आत्महत्या (Sanjana Suicide case) का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है, लेकिन जांच के दौरान उस वक्त मामले में नया मोड़ आया है. 

Baseball National player | social media

अब्दुल दे रहा था संजना को धमकी

इस मामले में मृतक संजना बरकड़े की मौत के पीछे राजन उर्फ अब्दुल मंसूरी द्वारा प्रताड़ित करने की जानकारी मिली है. जिसके बाद पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से नए सिरे से जांच की है. जिसमे पुलिस को पता चला कि संजना और अब्दुल में करीब एक साल पहले सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई थी और दोनों में बात भी होती थी. इसी बीच अब्दुल मंसूरी मृतका संजना से मिलने जबलपुर भी आया था. संजना का भरोसा जीतने के बाद आरोपी अब्दुल मंसूरी ने संजना के निजी फोटो (viral photo) और वीडियो भी बना लिए थे. फिर दोनों के बीच ऐसा कुछ हुआ कि संजना ने अब्दुल मंसूरी से बात करना बंद कर दिया. जिससे नाराज़ अब्दुल ने संजना को ब्लैकमेल किया और उसपर बात करने का दबाव बनाया. इसके लिए अब्दुल ने संजना का एक वीडियो और फ़ोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसके बाद से संजना परेशान रहने लगी थी.

ADVERTISEMENT

Sanjana | social media

धर्म बदलने के लिए संजना को किया परेशान

Sanjana Suicide case: कई बार अब्दुल से बोलने के बावजूद उसने वीडियो नहीं हटाया और इसी वायरल वीडियो के कारण संजना ने सुसाइड कर लिया. बहरहाल पुलिस ने परिजनों और संजना के साथ पढ़ने वाली उसकी सहेलियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर राजन उर्फ अब्दुल मंसूरी को रीवा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक अब्दुल रेहड़ी लगाकर व्यापार करता है. बहरहाल पुलिस अब ये पता लगा रही कि वो वीडियो कौन सा है जिसके कारण संजना परेशान थी और अब्दुल ने किस मंशा से वो वीडियो पोस्ट किया था. आरोपी अब्दुल मंसूरी हर हाल में संजना तो पाना चाहता था. इसलिए लगातार वो ब्लैकमेल कर रहा था. पुलिस ने अब्दुल को मध्य प्रदेश के रीवा से अरेस्ट किया है. पिता का कहना है कि उन्होंने बेटी को अब्दुल से दूर रहने की सलाह दी थी. 

ADVERTISEMENT

Abdul Mansoori | social media

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜