इंदौर में घरों के आसपास दबंग स्टाइल में घूमता नजर आया टाइगर, Cctv में कैद हुईं तस्वीरें
MP News: आर्मी एरिया (Army Area) में पैदल चलने पर लगाई गई रोक, कई जगहों पर मूवमेंट करता नजर आया टाइगर (Tiger).
ADVERTISEMENT
MP News: इंदौर (Indore) के महू (Mhow) में टाइगर देखा गया. इलाके में टाइगर (Tiger) दिखने के बाद से दहशत का माहौल है. महू के केएलपी एरिया की चिप्स फैक्टरी के पास सीसीटीवी (CCTV) में दिखाई दिया है. आर्मी एरिया में पैदल निकलने पर भी रोक लगा दी गई है. सिर्फ गाड़ी से ही आने जाने की आवाजाही की जा रही है. पिछले तीन दिन से बाघ का मूवमेंट बसावट वाली जगहों पर हो रहा है. लेकिन माल रोड और उसके आस-पास के इलाकों में सुबह के वक्त वॉक करने वाले किसी भी शख्स पर टाइगर ने हमला नहीं किया है.
MP Tiger News: वन विभाग (Forest Department) से बातचीत पर उनका कहना है कि सीसीटीवी (CCTV of Tiger) में जैसा टाइगर नजर आ रहा है उस हिसाब से ये बाघ दो या तीन साल का है जो कि भटकता हुआ जंगल से बसावट की ओर आ गया है. अभी तक इस बाघ का कोई पता नहीं चल पाया है. केएलपी एरिया की चिप्स फैक्टरी में काम करने वाले एक गांव के शख्स ने ये बताया कि एक रात उसने बाघ को घूमते हुए देखा है. तकरीबन सौ फीट की दूरी से उस बाघ को देखा गया है. फिर उसी रात सीसीटीवी में भी टाइगर देखा गया.
इस्तेमाल किए जा रहे हैं हाईटैक कैमरे
ADVERTISEMENT
फॉरेस्त ऑफिसर (Forensic Officer) ने बताया कि कोदरिया इलाके के बीच 10 ट्रैप कैमरा (Trap Camera) लगाए गए हैं. कैमरे के सामने कोई भी निकलेगा तो उसकी फोटो तुरंत की क्लिक हो जाती है. अलग-अलग एंगल से फोटो खीचने से पता चलेगा कि टाइगर का मूवमेंट किस तरफ हुआ है. वन विभाग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है. महू, कोदरिया जैसे इलाके के जंगलों में साधे जाकर बाघ को नहीं तलाश सकते हैं. बचाव के समाम रिसोर्स होने के बावजूद उन्हें सामना करना मुश्किल हो रहा है. अगर वो वाघ कहीं बैठा हुआ मिल जाएगा तो उसे बेहोश करके पकड़ना आसान हो जाएगा. आर्मी एरिया में लगातार बाघ की मूवमेंट जारी है, लेकिन फिलहास लास्ट बार उसे चिप्स की फैक्टरी में ही देखा गया है.
ADVERTISEMENT