एग्जाम में फेल हुई नाबालिग छात्रा ने खुद रची अपना किडनैपिंग की साजिश, ऐसे खुली पोल

ADVERTISEMENT

एग्जाम में फेल हुई नाबालिग छात्रा ने खुद रची अपना किडनैपिंग की साजिश, ऐसे खुली पोल
Crime News
social share
google news

Crime News: एमपी के इंदौर से चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है जहां एक पिता ने नाबालिग लड़की के गुमशुदा होने पर रिपोर्ट लिखवाई. पुलिस उसे चारों ओर ढूंढने लगी. छात्रा को ढूंढने के बाद पता चला की नाबालिग लड़की ने अपने किडनैपिंग की झूठी साजिश रची थी. छात्रा के हाथ में बंधा महाकाल मंदिर का धागा देखकर पुलिस को शक हुआ और पूछताछ में नाबालिग लड़की ने सब सच उगल दिया.

नाबालिग छात्रा के पिता ने थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पिता ने पुलिस को बताया कि नाबालिग बेटी कोचिंग को गई थी जिसके बाद वो घर वापिस नहीं आई. आस पड़ोस में पता लगाया और उसके दोस्तों को भी कॉल किया लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग लड़की को ढूंढने में लग गई. आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. अगले दिन नाबालिग लड़की ने अपने पिता को कॉल किया और घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसे आकर बचा ले.

ये थी अपहरण की सच्ची घटना

ADVERTISEMENT

नाबालिग छात्रा ने जब कॉल करके अपने पिता को उसके अपहरण के बारे में जानकारी दी तो पिता ने तुरंत पुलिस को बताया. पुलिस ने कॉल ट्रेस कर बच्ची का पता लगाया. पुलिस तुरंत धरमपुर पहुंची और बच्ची को अपनी सुरक्षा में ले लिया. जब थाने लाकर नाबालिग छात्रा से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि रिक्शा वाले ने उसका अपहरण किया था. जब उसे होश आया तो वो एक खेत में पड़ी हुई थी. वहीं से ही उसने अपने पिता को जानकारी दी. नाबालिग छात्रा के कपड़े गंदे न देखकर पुलिस का शक बढ़ता गया. उसके हाथ में बंधा महाकाल मंदिर का धागा देखकर पुलिस को और शक हुआ. कड़ी पूछताछ करने पर छात्रा ने सब सच बता दिया.

पुलिस किडनैपिंग का सच जानके दंग रह गई

ADVERTISEMENT

पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद नाबालिग छात्रा ने झूठी किडनैपिंग से पर्दा उठाया. पुलिस किडनैपिंग का सच जानके दंग रह गई. छात्रा ने बताया कि वह फेल हो गई थी और परिवार वालों की सहानुभूती पाने के लिए उसने किडनैपिंग की मनगढ़ंत कहानी रची थी. असल में उसकी किडनैपिंग ही नहीं हुई थी. छात्रा सीधे अपनी कोचिंग से उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने चली गई थी. वहां से लौटकर धर्मपुरी में आकर अपने पिता को किडनैपिंग जानकारी दी. पुलिस ने नाबालिग छात्रा को अच्छे से समझाने के बाद पिता के हवाले कर दी.

ADVERTISEMENT

ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहे गिरीश कुमार अंशुल ने लिखी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜