''जॉब चाहिए तो गुजारो एक रात...'' नौकरी के नाम पर एक रात बिताने की अफसर ने की डिमांड

ADVERTISEMENT

 ''जॉब चाहिए तो गुजारो एक रात...'' नौकरी के नाम पर एक रात बिताने की अफसर ने की डिमांड
Crime News
social share
google news

Crime News: बीज विकास निगम में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने आई तीन छात्राओं के साथ एक रात बिताने की मांग करने वाले आरोपी अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है. मध्य प्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी दिया है. इंटरव्यू पैनल में शामिल बीज निगम के प्रोडक्शन असिस्टेंट संजीव कुमार तंतुवे ने छात्राओं को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर यह घिनौनी हरकत की थी. आरोपी ने व्हाट्सएप मैसेज में साफ लिखा, नौकरी चाहिए तो एक रात गुजारनी होगी.

आपको बता दें कि 8 जनवरी को एक छात्रा की शिकायत मिलने के बाद ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने आरोपी संजीव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर मोबाइल जब्त कर लिया है. आरोपी ने क्राइम ब्रांच के सामने अपनी गलती कबूल कर ली है. डीएसपी क्राइम शियाज केएम ने बताया, बीज विकास निगम में संविदा भर्ती के लिए 3 जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय में इंटरव्यू हुए थे. पीड़ित छात्रा समेत कई प्रतिभागी इंटरव्यू देने पहुंचे थे. इंटरव्यू पैनल में भोपाल से आए आरोपी संजीव कुमार भी शामिल थे. इंटरव्यू के कुछ घंटे बाद आरोपी ने छात्र को फोन किया और बात करने के बाद फोन काट दिया. फिर उसने वॉट्सऐप के जरिए मैसेज भेजकर यह गंदी डिमांड की. शिकायतकर्ता ने क्राइम ब्रांच को बताया कि आरोपी ने उसके दो बैचमेट्स को भी इसी तरह के मैसेज भेजे थे.

क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ धारा 354-ए के तहत मामला दर्ज किया है. यह एक उल्लेखनीय अपराध है. 10 जनवरी को क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था और उसे नोटिस देकर रिहा कर दिया था क्योंकि उसने एक उल्लेखनीय अपराध किया था। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, आरोपी ने 3 जनवरी को मोबाइल नंबर 744050**** से छात्रा को फोन किया. नाम बताते हुए इंटरव्यू के बारे में चर्चा की. तब आरोपी ने कहा, मुझे सिर्फ एक बार प्यार चाहिए, बार-बार नहीं कहूंगा। फिर उसने वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर गंदी डिमांड कर दी.

ADVERTISEMENT

आरोपी ने यही मैसेज दो छात्राओं को भी भेजा. मैसेज डिलीट करने से पहले छात्र ने उसका स्क्रीनशॉट ले लिया था, जिसे क्राइम ब्रांच को उपलब्ध करा दिया गया है. टीम में शामिल एसआई धर्मेंद्र शर्मा, हरेंद्र राजपूत और कीर्ति अजमेरिया ने मेटा कंपनी से मोबाइल नंबर की जानकारी ली। जो सिवनी निवासी संजीव कुमार के नाम पर चल रहा था। शिकायतकर्ता एमएससी की छात्रा है और रीवा की रहने वाली है। जो ग्वालियर में पढ़ाई कर रहा है. छात्रा के पिता भी सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हैं.

एक घंटे के अंदर हां या ना में जवाब मांगा

मैं ग्वालियर के कॉलेज में पढ़ता हूँ. 3 जनवरी को मध्य प्रदेश राज्य बीज निगम ने कृषि विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल में मेरा जॉब इंटरव्यू लिया था. साक्षात्कार के कुछ घंटों बाद, मुझे कॉल और व्हाट्सएप संदेश आने लगे। कॉल करने वाले का नाम व्हाट्सएप और ट्रूकॉलर पर दिखाई दे रहा था। फोन करने वाले ने मुझे बताया कि वह इंटरव्यू पैनल से है.

ADVERTISEMENT

आरोपी को सिवनी से गिरफ्तार किया गया

डीएसपी क्राइम नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच अमर सिंह सिकरवार को मामले की जांच की जिम्मेदारी दी गई. जांच करने पर पता चला कि छात्राओं से अनैतिक मांग करने वाला आरोपी सिवनी का संजीव कुमार है। इसकी जानकारी होते ही टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜