'अलविदा मेरी जान...आखिर तुमने मुझे मार ही डाला', लेडी डॉक्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया 8 पेज का ये सुसाइड नोट
मध्य प्रदेश के मंदसौर में प्यार में धोखा मिलने के बाद एक 25 साल की फिजियोथेरेपिस्ट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने 8 पेज के सुसाइड नोट में अपने प्रेमी से मिले धोखे का दर्द बयान किया है।
ADVERTISEMENT
श्रेया भूषण की रिपोर्ट
MP News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक फिजियोथेरेपिस्ट लेडी डॉ. आशु मेघवाल ने कथित तौर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। दरअसल डॉक्टर आशु के मौत को गले लगाने की असल वहज प्यार में मिला धोखा था। उसने आत्महत्या से पहले बकायदा 8 पेज का सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने अपने प्रेमी जीतेंद्र नागदा से मिले धोखे का सिलसिलेवार जिक्र किया है। इतना ही नहीं, मरने से पहले उसने सोशल मीडिया पर चार पोस्ट भी किए थे। तीन में लेटर और एक में प्रेमी के साथ फोटो अपलोड किए हैं।
सुसाइड नोट में आशु ने लिखा:
'अलविदा बकवास दुनिया और बकवास लोग। अलविदा मेरी जान.. ये जान तुझ पर कुर्बान। कहा था ना तुम्हारे बिना जी नहीं पाऊंगी। आखिर तुमने मुझे मार ही डाला।'
परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया
डॉ. आशु मेघवाल की मौत के बाद परिजन भड़क गए। गुस्साए परिजनों ने गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के साथ युवती के शव को हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। परिजनों ने युवती की आत्महत्या के लिए उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराते हुए उसकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की। कथित आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की। परिजनों का यह प्रदर्शन करीब एक घंटे तक चला।
ADVERTISEMENT
प्रेमी पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया
मृतक युवती नर्सिंग का कोर्स पूरा कर चुकी थी और अभी वह फिजियोथेरेपिस्ट का कोर्स कर रही थी। उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में पिता के नाम दो पेज का लेटर लिखते हुए माफी मांगी है। उसने लिखा:
'माफ कर देना पापा'। वहीं, दूसरी पोस्ट में जितेंद्र नागदा पर प्यार में धोखा देने का आरोप लगाया और तीसरी पोस्ट में युवक के साथ 10 फोटो अपलोड किए। जितेंद्र नागदा मंदसौर में खुद एक क्रिमिनल ऐडवोकेट है।
9 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद कर ली किसी और से शादी
आशु के परिजनों ने बताया कि दोनों काफी समय से लिव-इन रिलेशन में रह रहे थे, लेकिन लड़के ने 5 महीने पहले किसी और से शादी कर ली। शादी के बाद दोनों अलग हो गए थे। कुछ समय बाद प्रेमी जितेंद्र फिर लड़की से मिला। उसने आशु से कहा कि परिवारवालों की खुशी के लिए उसने शादी की है। वो अपनी पत्नी को तलाक देकर आशु से दूसरी शादी करेगा। बीते सोमवार को दोनों दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक साथ में रहे, लेकिन रात में जितेंद्र का छोटा भाई आया और गालियां देने लगा। उसने कहा- तुम्हारी लड़की मेरे भाई को फंसा रही है। इसके बाद जितेन्द्र और उसके परिजनों का मृतका के परिवारवालों से विवाद होने लगा। इस बीच युवती के प्रेमी ने फिर उससे शादी करने को मना कर दिया। फिर क्या था प्यार में आहत युवती ने मौत को गले लगा लिया।
ADVERTISEMENT
लिव-इन पार्टनर के पिता पर धमकाने का आरोप
महिला ने अपने सुसाइड नोट में जितेंद्र के पिता पर आरोप लगाया है कि पहले भी दो बार वो उसके घर आकर धमका चुके हैं। साथ ही उसने ये भी लिखा कि तुम्हारे पापा और भाई ने मेरे घर वालों के सामने मुझे गालियां देकर मेरी बची खुची इज़्जत भी खत्म कर दी और तुमने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। आशु के परिवार का आरोप है कि हमारे वहां से आने के बाद भी उन्होंने धमकाया था, लेकिन जितेंद्र ने ये मानने से मना कर दिया और कहा की उसके पिता और भाई ऐसा नहीं कर सकते।
ADVERTISEMENT
प्रेमी ने पूरे परिवार को बेइज्जत किया
इस दौरान आशु ने कहा था कि अपने पिता और भाई को बुला लो, पता चल जाएगा कौन झूठ बोल रहा है। आशु के परिवार वालों ने कहा की हम एक घंटे तक इंतजार करते रहे, लेकिन कोई नहीं आया। जितेंद्र के घरवाले बहाने बनाने लगे कि बीपी लो हो गया है। इस पर हम, लड़की को लेकर अपने दोस्तों के साथ उसके घर गए। घर पर उनका पूरा परिवार बैठा हुआ था। आशु ने कहा कि तुमने मुझसे शादी का वादा किया, अब अपने पिता के सामने यही बात कहो। जितेंद्र ने अभद्रता करते हुए शादी से मना कर दिया। उसने आशु से काफी पैसे भी लिए थे।
पुलिस ने लिव-इन पार्टनर पर दर्ज की एफआईआर
पिपलिया मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय ने बताया कि इस मामले में लड़की के सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जितेंद्र नागदा मंदसौर में लॉ प्रैक्टिस करता है। चार-पांच महीने पहले उसकी शादी हो चुकी है। दोनों के बीच अफेयर था। पुलिस अफसरों का कहना है कि जांच में अगर लड़के के पिता भी दोषी पाए जाते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT