हरदा में पटाखा करखाना विस्फोट में मरने वालों की संख्या 12 हुई, सात अब भी लापता, 200 जख्मी

ADVERTISEMENT

हरदा में पटाखा करखाना विस्फोट में मरने वालों की संख्या 12 हुई, सात अब भी लापता, 200 जख्मी
जांच जारी
social share
google news

MP News: मध्यप्रदेश के हरदा में एक पटाखा इकाई में मंगलवार को हुये विस्फोट के बाद बृहस्पतिवार को एक घर से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया, जिससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 12 हो गयी है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हादसे में सात लोग अब भी लापता हैं।

एक अज्ञात महिला का शव बरामद 

मंगलवार को एक बड़े विस्फोट और उसके बाद लगी आग ने एक पटाखा इकाई को नष्ट कर दिया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 200 से अधिक घायल हो गए। हरदा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एच पी सिंह ने कहा, ‘‘विस्फोट स्थल से सटे एक घर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या 12 हो गयी है।’’

धमाके में 200 से अधिक घायल

उन्होंने बताया कि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 90 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 45 को भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम के अस्पतालों में भेजा गया है। सिंह ने बताया कि बाकी लोगों का इलाज हरदा जिला अस्पताल में किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सदानंद गौड़ा ने कहा कि घटना के बाद परिवारों ने सात लोगों के लापता होने की सूचना दी है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜