MP News: लड़कियों के साथ प्रिंसिपल ने की अश्लील हरकते, लगे तमाम तरह के आरोप

ADVERTISEMENT

MP News: लड़कियों के साथ प्रिंसिपल ने की अश्लील हरकते, लगे तमाम तरह के आरोप
Social Media
social share
google news

MP News: मध्य्प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना में अश्लील हरकत करने के कथित आरोपी शाहनागर सीएम राइज (CM Rise School) प्रिंसिपल (Principal Arrested for sexual harassment) पर पुलिस थाना में मामला दर्ज़ कर किया गया है। प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह राजपूत पर स्कूल की ही कुछ छात्राओं ने उनसे अश्लील हरकत (sexual harassment) करने के आरोप लगाए थे। मामला दर्ज करने के पूर्व शाहनगर पुलिस ने बारीकी से जांच करते हुए स्कूल की कुछ छात्राओं ओर स्टाफ से पूछताछ की। जिसमे स्कूल की कुछ महिला शिक्षकों द्वारा भी असहज महसूस करने के आरोप लगाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। पीएसआई प्रज्ञा परौहा जांच के बाद शाहनगर थाना में रंगीन मिजाज प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उधर स्कूल की क्षत्राओं द्वारा की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद पन्ना कलेक्टर संजयकुमार मिश्र ने भी गंभीरता से लिया और छात्राओं से अश्लील हरकत करने वाले विवादित प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह राजपूत को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया। थाना प्रभारी द्वारा बगैर किसी जांच के पीड़ित स्कूली क्षात्राओं के आवेदन पत्र पर घटना संदेहास्पद प्रतीत होना लिख देना जनचर्चा का विषय बना हुआ है। जिस पर पन्ना एसपी घर्मराज मीना ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया है। अब शाहनागर थाने के प्रभारी एसआई घनश्याम मिश्र को सौंपा गया है।

Principal Arrested for sexual harassment | Social Media

MP News:छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के संबंध में एक आवेदन पत्र विद्यालय की छात्राओं द्वारा शाहनगर थाना के अलावा जिला प्रसासन को भी प्रस्तुत किया गया है। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय जांच समिति गठित कर मामले की जांच करवाई की जा रही है। जांच के बाद प्रभारी प्रिंसिपल को दोषी पाया गया। जिला कलेक्टर द्वारा इस मामले में जांच में दोषी पाए जाने पर प्रिंसिपल के विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद प्रिंसिपल को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा जहां वह इन संगीन आरोपों के खिलाफ अपनी सफाई देते हुए नजर आएंगे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜