MP News: रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के जश्न को लेकर महू में छात्रों के बीच झड़प, एक घायल

ADVERTISEMENT

MP News: रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के जश्न को लेकर महू में छात्रों के बीच झड़प, एक घायल
रामलला
social share
google news

Ram Mandir MP Indore Clash News:  एमपी में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए इंदौर जिले के महू में दीए जलाने को लेकर बीआर आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (ब्रॉस) परिसर में छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक छात्र घायल हो गया।

पीटीआई के मुताबिक, यह घटना उत्तर प्रदेश में प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के कुछ घंटों बाद सोमवार रात को हुई। पुलिस ने मंगलवार को दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं।

विश्वविद्यालय ने अपनी ओर से मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।

ADVERTISEMENT

बड़गोंदा थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी ने बताया माहौल तनावपूर्ण उस समय हो गया जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्रों का एक समूह परिसर के अंदर दीये प्रज्ज्वलित कर रहा था और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आतिशबाजी कर रहा था, तभी छात्रों के दूसरे समूह के सदस्यों ने परिसर के अंदर इस तरह के कार्यक्रम का विरोध किया।

दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। सोलंकी ने कहा कि घटना में एक छात्र घायल हो गया। मामले की जांच जारी है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜