वार्डन ने छात्रा के बाल पकड़कर दीवार पर मारा, घसीटते ले गई रूम तक, माताओं के साथ छात्राएं पहुंची थाने

ADVERTISEMENT

वार्डन ने छात्रा के बाल पकड़कर दीवार पर मारा, घसीटते ले गई रूम तक, माताओं के साथ छात्राएं पहुंची थान...
मध्य प्रदेश के खरगोन में छात्रा का दीवार सिर से पीटा
social share
google news

MP CRIME: मध्य प्रदेश के खरगोन में कोचिंग जाने का पूछने गई छात्रा की वार्डन ने की बुरी तरह पिटाई। माताओं के साथ छात्राएं पहुंची थाने, छात्रा के शरीर पर चोट के निशान। छात्रा ने कहा चोटी पकड़कर दीवार पर ठोका और घसीटते हुए कमरे तक ले गई। कोचिंग जाने के लिए पूछने गई थी छात्रा, दूसरी छात्रा को बैग रखने के नाम पर मारा। थाने पहुंची कई छात्राएं फूट-फूट कर रोई। बड़वाह एसडीओपी ने कहा चोट के निशान हैं मेडिकल के बाद एफआईआर करेंगे दर्ज। 


- छात्रा ने कहा चोटी पकड़कर दीवार पर ठोका और घसीटते हुए कमरे तक ले गई
- खाने पहुंची कई छात्राएं फूट-फूट कर रोई
- कोचिंग जाने के लिए पूछने गई थी छात्रा, दूसरी छात्रा को बैग रखने के नाम पर मारा 
- एसडीओपी ने कहा चोट के निशान हैं मेडिकल के बाद एफआईआर करेंगे दर्ज

छात्रा का सिर दीवार से मारा

खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह थाना क्षेत्र के शासकीय नवीन सीनियर कन्या छात्रावास में रविवार शाम 12वीं की छात्रा पूजा विक्रम सिटोले को कोचिंग जाने का पूछने पर मना करते हुए छात्रावास अधीक्षिका संगीता कुंडले ने जमकर बाल पकड़कर पिटाई करते हुए दीवार में सिर ठोंक दिया। इसके बाद घसीटते हुए अपने रूम में ले जाकर फिर जमकर पीटा। 

एक घंटे में सब बवाल हो गया

छात्रा ने इस घटना की शिकायत रोते बिलखते हुए अपने परिजनों को ग्राम बरझर में की। करीब एक घंटे बाद परिजन छात्रावास पहुंचे। छात्रा पूजा का रो-रो कर बुरा हाल देखकर अन्य छात्राएं भी भयभीत नजर आई। परिजनों के साथ छात्रा पूजा सहित करीब 30 से अधिक छात्राएं पुलिस थाने पहुंची। यहां उपस्थित थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर को पूजा सहित सभी छात्राओं ने घटना के संबंध में बताया। 

ADVERTISEMENT

अस्पताल में छात्रा का मेडिकल करवाया

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी अर्चना रावत भी पुलिस थाने पहुंची और छात्राओं से घटना की जानकारी ली। इसके बाद सिविल अस्पताल में छात्रा का मेडिकल करवाया गया। इस मामले में एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया की छात्रा के साथ हुई मारपीट के मामले में मेडिकल के हिसाब से प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। उल्लेखनीय है दो दिन पूर्व भी अधीक्षिका द्वारा अन्य छात्राओं के साथ मारपीट की गई थी। जिसकी परिजनों की तरफ से संबंधित अधिकारियों को शिकायत की गई थी।

वार्डन की पुरानी शिकायत

बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत का कहना है अभी छात्रावास से कुछ छात्राएं आई थी। उनका कहना है छात्रावास की वार्डन ने उनके साथ मारपीट की है। अभी एमएलसी कराई है उसमें कुछ है आगे कार्रवाई की जा रही है। छात्र का कहना है कि कोचिंग जाने का मना किया था इस बात को लेकर झगड़ा किया। छात्र द्वारा बताया गया पहले भी वार्डन ने मारपीट की है लेकिन डर के मारे उन्होंने अब तक बताया नहीं था। मेडिकल के आधार पर जो चोट के निशान है उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

ADVERTISEMENT

स्टूडेंट्स की आप बीती

पीड़ित छात्रा प्रिया का कहना है मैं 12th की स्टूडेंट हूं, मेम ने बस कोचिंग जाने का मना कर दिया था। तो सभी गर्ल्स ने डिसाइड किया था कि कहेंगे की कोचिंग स्टार्ट कर दो। हम सब प्यार से मेम को बोलने के लिए गए थे। मेम ने कहा मैं नहीं जाने दूंगी। इस पर हमने कहा कुछ भी होगा तो हम जिम्मेदार होंगे। हमारे पेरेंट्स से लिखवा कर ले आते हैं। इस पर मेम ने मेरे बोल पड़े और दीवार पर ठोक दिया। रगडते हुए रूम में ले गई। और यहां पर आकर भी मुझे बहुत मार मारा।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜