MP: दूल्हा नहीं आया तो दुल्हन ने जीजा संग ले लिए फेरे! Jhansi की ये कहानी सन्न कर देगी
Jhansi News: झांसी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दूल्हे की गैरमौजूदगी में दुल्हन ने जीजा संग सात फेरे ले लिए।
ADVERTISEMENT
प्रमोद कुमार गौतम के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Jhansi News: दूल्हा नहीं आया तो दूल्हन ने जीजा संग सात फेर ले लिए। इसको लेकर बवाल हो गया। मामले की जांच शुरू हो गई। इस फर्जीवाड़े को लेकर विवाह समारोह में मौजूद समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने कहा कि यदि ऐसा हुआ है और शिकायत मिलती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सीएम सामूहिक विवाह आयोजन में हुआ गड़बड़झाला
ADVERTISEMENT
वाक्या झांसी के पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान का है। मंगलवार को सीएम सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया था। इस दौरान कई जोड़ों की शादी हुई। एक जोड़ा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। झांसी के बामोर निवासी खुशी की शादी छतरपुर मध्यप्रदेश के बृषभान के साथ तय हुई थी। उसका रजिस्ट्रेशन नंबर 36 था। दोनों की शादी हुई। अचानक खुशी ने फेरे लेते ही मांग से सिंदूर पोंछा और बिंदी हटा दी। ये देखकर वहां मौजूद कई लोगों को शक हुआ। जब दूल्हे बृषभान से बात की गई तो पता चला कि उसका असली नाम दिनेश है। वह छतरपुर नहीं बल्कि बामोर का रहने वाला है।
'मैं लड़की का जीजा हूं'
ADVERTISEMENT
जब वहां मौजूद लोगों ने दोनों से और बातचीत की तो सारा माजरा साफ हो गया। दिनेश ने बताया कि बृषभान से शादी होनी थी लेकिन वह नहीं आया। विभाग के ही कुछ लोगों के कहने पर वह बृषभान की जगह दूल्हा बन गया। दिनेश रिश्ते में लड़की का जीजा लगता है। क्या ये सब विवाह समारोह में सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक मदद हड़पने के लिए किया गया, इसकी जांच जारी है। आखिर असली दूल्हा बृषभान क्यों नहीं आया, इसकी भी तहकीकात की जा रही है।
ADVERTISEMENT
इस मामले में दुल्हन खुशी ने कहा कि दूल्हा मौके पर नहीं आया, क्योंकि, बारिश हो रही थी और वो काफी दूर था। इस कारण जीजा से शादी कर ली। खुशी ने कहा, 'मुझे मालूम है कि यह गलत है लेकिन हमारी भी समस्या थी, फॉर्म भर चुका था, सबकुछ ऑनलाइन दर्ज हो चुका था। मैं मंडप भी पहुंच गई थी, इसलिए शादी करनी पड़ी।'
ADVERTISEMENT