CDS बिपिन रावत के साथ MP के जवान की भी मौत

ADVERTISEMENT

CDS बिपिन रावत के साथ MP के जवान की भी मौत
social share
google news

नावेद जाफरी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

CDS BIPIN RAWAT DEATH/ MP JAWAN ALSO DIED : तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) का पत्नी मधुलिका के साथ निधन हो गया। उनके साथ सेना के M-17 हेलीकॉप्टर में अन्य 11 लोग भी हवाई दुर्घटना का शिकार हुए। इनमें मध्यप्रदेश के सीहोर जिले का एक जवान भी शामिल था। बता दें कि हादसे में 13 मौतें हुई हैं, जबकि एक ग्रुप कैप्टन गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जानकारी के मुतबिक, नायक जीतेंद कुमार की सीडीएस बिपिन रावत की सुरक्षा में तैनाती थी। घटना के वक्त वह भी सीडीएस के साथ हेलीकॉप्टर में मौजूद थे। जीतेंद्र सीहोर जिले के धामनदा गांव के रहने वाले थे और सीडीएस बिपिन रावत के पीएसओ थे।

ADVERTISEMENT

अभी एक साल का ही हुआ बेटा

जीतेंद्र की मौत की खबर आते ही उनके गांव में मातम का माहौल पसर गया है। जवान के पिता का नाम शिवराज वर्मा और मां का नाम धापी बाई है। जीतेंद्र 2 भाई और 2 बहनें हैं। सेना के जवान जीतेंद्र अपने पीछे पत्नी के अलावा एक साल के बेटे को छोड़ गए हैं।

ADVERTISEMENT

सीएम शिवराज ने व्यक्त किया शोक

ADVERTISEMENT

जवान के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहरा दुख व्यक्त किया है। शिवराज ने ट्वीट में लिखा, ''मध्यप्रदेश की माटी के सपूत जितेंद्र कुमार जी को सादर श्रद्धांजलि। जिस हृदय विदारक हेलीकॉप्टर हादसे ने सीडीएस बिपिन रावत जी को हमसे छीन लिया, उसी में सीहोर के पुत्र ने कर्तव्य निर्वहन करते हुए प्राण गंवा दिए। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर श्रीचरणों में स्थान दें।''

कुन्नूर में क्रैश साइट पर पहुंचे वायुसेनाध्यक्ष, आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों सदनों को जानकारी देंगे IAF Chopper Crash : MI-17 हेलिकॉप्टर उड़ाने में माहिर थे पृथ्वी सिंह चौहान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜